उज्जैन. शनिवार का दिन विशेष रूप से हनुमानजी और शनिदेव की पूजा-सेवा के लिए समर्पित है. मान्यता है कि शनिवार के दिन हनुमानजी की पूजा करने से बल, बुद्धि और विद्या की प्राप्ति होती है. इनकी आराधना करने से हर तरह के रोग और कष्ट मिट जाते हैं. शास्त्रों में हनुमान जी की पूजा बहुत ही कल्याणकारी और बेहद शुभ फलदायी मानी गई है.
धार्मिक मान्यता के अनुसार हनुमान जी को भी कुछ खास चीजें अति प्रिय हैं, जिनका उन्हें भोग लगाकर आप अपनी मनवांछित इच्छाओं की पूर्ति कर सकते हैं. साथ ही कई ऐसे पान के पते व बीड़ा पान के उपाय बताए गए हैं, जिससे हनुमान जी महाराज प्रसन्न होते हैं. आइए जानते हैं उज्जैन के ज्योतिषाचार्य रवि शुक्ला से वो तमाम उपाय….
हनुमानजी को प्रसन्न करने के अचूक उपाय…
– शनिवार के दिन हनुमान जी को चमेली के तेल में सिंदूर मिलाकर चोला चढ़ाएं. इसके बाद 5 पान के पत्ते और 5 पीपल के पत्ते की माला बनाकर बजरंगली को अर्पित करें. मान्यता है कि इससे नौकरी और व्यापार में तरक्की के रास्ते खुल जाएंगे.
– बहुत प्रयास करने के बाद भी आर्थिक तंगी से गुजर रहे हैं तो शनिवार के दिन ताजा पान का पत्ता बजरंगबली के चरणों में अर्पित करें. हनुमान चालीसा का पाठ करें. इसके बाद वह पत्ता अपने धन स्थान पर रख दें. मान्यता है इससे धन का अभाव नहीं रहेगा.
– वास्तु दोष दूर करने के लिए रोजाना हल्दी मिश्रित जल का पान के पत्ते पर छिड़काव करें. इस पानी को घर और दुकान के हर कोने में छिड़कें. इससे नकारात्मकता दूर होगी और हर कार्य में सफलता मिलेगी.
– बिजनेस में हर तरफ से निराशा मिल रही है, मेहनत के बावजूद व्यवसाय घाटे में है तो मंगलवार के दिन 5 पान के पत्ते की माला बनाकर अपने कार्यस्थल पर पूर्व दिशा में टांग दें, हर शनिवार को ये माला बदलें. पुरानी माला को जल में प्रवाहित कर दें. इससे परिस्थितियां आपके पक्ष में होगी.
– शनिवार के दिन बजरंगबली को मीठा पान चढ़ाएं. मान्यता है कि इससे तमाम कष्ट हनुमान जी हर लेते हैं.
Tags: Dharma Aastha, Latest hindi news, Local18, Mp news, Religion 18, Ujjain news
FIRST PUBLISHED : May 11, 2024, 10:10 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.