बुरहानपुर. मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव की धूम है. मतदाताओं में भी उत्साह देखने को मिल रहा है. इसी बीच बुरहानपुर के धूलकोट के गंभीरपुरा के मतदान क्रमांक-35 पर दो भाइयों का परिवार कुछ इस अंदाज में मतदान करने पहुंचा कि हर कोई देखता रह गया. लोग वीडियो बनाने लगे और कुछ ही देर में पूरा मामला सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
Local 18 को गंभीरपुरा के कालू बंजारा ने बताया कि आज हम बैलगाड़ी सजाकर, बैलों को नए कपड़े पहनाकर और खुद बंजारा समाज की वेशभूषा में मतदान करने पहुंचे हैं. धूप न लगे इसलिए पत्नी छतरी लेकर बैलगाड़ी पर बैठी रही. जब मतदान केंद्र पर यह नजारा लोगों ने देखा तो हर कोई वीडियो बनाने लगा. बंजारा समाज के लोगों ने मतदान के बाद वोटिंग की अपील भी की. बता दें कि आज खंडवा लोकसभा क्षेत्र की बुरहानपुर और नेपानगर विधानसभा सीट पर मतदान हुए.
जिला प्रशासन से प्रेरित होकर पहुंचे
सुरेश बंजारा ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा पिछले एक सप्ताह से मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. अभी तक हम दूसरे गांव में मजदूरी करने के लिए जाते थे, इसलिए मतदान नहीं कर पाते थे. लेकिन, हम इस बार मतदान करने के लिए कुछ अनोखे अंदाज में पहुंचे. हमारा यह अंदाज लोगों को पसंद आया.
कंधे पर टंगी थी कमान
कालू बंजारा के कंधे पर कमान भी टंगी थी. उनकी पत्नी हाथ में छतरी लेकर मतदान केंद्र तक पहुंची. यह नजारा देख हर कोई उनको देखता रह गया. मौजूद पुलिस अफसर भी उनका वीडियो बनाते हुए नजर आए.
Tags: Local18, Loksabha Election 2024, Mp news, Voters
FIRST PUBLISHED : May 13, 2024, 19:52 IST