चंडीगढ़. पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ के लिए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. आने वाले 4-5 दिन में इन क्षेत्रों में भारी गर्मी पड़ेगी और हीट वेव चलेगी. मौसम विज्ञान के चंडीगढ़ केंद्र ने यह एडवायजरी जारी की है.
मौसम विभाग ने एडवायजरी में लका है कि आने वाले पांच दिन मौसम शुष्क रहेगा. इस दौरान चंडीगढ़, हरियाणा और पंजाब में पारा 4 डिग्री तक बढ़ेगा और ऐसे में दक्षिणी हरियाणा और पंजाब, चंडीगढ़ में पारा 46 डिग्री तक जा सकता है.
मौसम विभाग का कहना है कि 16 से 18 मई के बीच गर्मी का कहर देखने को मिलेगा. हालांकि, उत्तरी हरियाणा, चंडीगढ़ और पंजाब में पारा 41 से 44 डिग्री के बीच रहेगा.
मौसम विभाग ने लोगों को सलाह दी है कि सीधे धूप के संपर्क में आने से बचें. खासकर दोपहर के वक्स. इस दौरान लोग हल्के और सूती वस्त्र पहनें और सिर को धूप से बचाने के लिए ढक कर रखे. साथ ही लगातार पानी पीते रहें.
हिमाचल में कैसा रहेगा मौसम
उधर, मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार, सोमवार से 16 मई तक प्रदेश में मौसम साफ रहेगा. लेकिन 17 मई से प्रदेश के मध्य पर्वतीय और उच्च क्षेत्रों में फिर मौसम बिगड़ने के आसार जताए हैं. 17 मई से फिर से पश्चिमी विक्षोभ हिमाचल की तरफ आएगा और मौसम बदलेगा. हालांकि, हिमाचल में बीते दो दिन से बारिश के चलते मौसम अभी सुहावना बना हुआ है.
Tags: Bad weather, Chandigarh news, Haryana News Today, IMD alert, IMD forecast, Weather Alert
FIRST PUBLISHED : May 13, 2024, 13:42 IST