Uttarpradesh || Uttrakhand

पश्चिम बंगाल में मतदान के दौरान भाजपा नेता दिलीप घोष के काफिले पर पथराव, कई घायल

Share this post

Spread the love

Clash- India TV Hindi

Image Source : INDIA TV
विवाद के बाद मौके पर मौजूद सुरक्षा बल

पश्चिम बंगाल में मतदान के बीच बीजेपी नेता दिलीप घोष के काफिले पर पथराव हुआ है। पथराव के बाद हिंसा से उनकी कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और कई लोग घायल भी हुए हैं। बीजेपी और टीएमसी कार्यकताओं के बीच विवाद जय श्री राम और जय बांग्ला के नारे लगाने पर शुरू हुआ। इसके बाद दोनों गुटों के बीच झड़प हुई और बीजेपी उम्मीदवार की कार तोड़ दी गई।

बर्धमान दुर्गापुर से बीजेपी उम्मीदवार दिलीप घोष मतदान के दौरान पूर्वी बर्धमान जिले के कलनागेट कोपी बागान शिशु शिक्षा केंद्र पर पहुंचे थे। उनके पहुंचते ही एक तरफ से जय बांग्ला और दूसरी तरफ से जय श्री राम के नारे लगाए जाने लगे। ऐसे में बीजेपी उम्मीदवारी की गाड़ी से सुरक्षाकर्मी बाहर आए और तृणमूल कांग्रेस के एक कार्यकर्ता को लाठी से पीट दिया। इसके बाद स्थिति तनावपूर्ण हो गई।

दिलीप घोष मौके से निकले

मतदान केंद्र पर तनाव बढ़ने के बाद सभी स्थानीय कार्यकर्ताओं के बाहर कर दिया गया है। घटना में दिलीप घोष की कार को नुकसान पहुंचा है। विवाद बढ़ने के बाद दिलीप घोष और उनके सुरक्षाकर्मी मौके से निकले चुके हैं। 

Source link

Author:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ख़ास ख़बरें

ताजातरीन

× How can I help you?