भुवनेश्वर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी के पिछले 10 वर्षों में वही स्क्रिप्ट दोहराने वाले बयान पर हमला बोलते हुए कि अबकी बार वह “विपक्षी पार्टी” भी रह पाएगी क्योंकि वह 4 जून को 50 से भी कम सीट पर सीमट रही है. ओडिशा के फूलबनी में एक रैली को संबोधित करते हुए, पीएम मोदी ने कहा कि मेरे देशवासियों, आप मेरी बात याद रखें, देश ने मन बना लिया है कि एनडीए 400 का आंकड़ा पार करेगा, जबकि भाजपा अपने सभी पिछले रिकॉर्ड तोड़ने और अधिकतम सीटें जीतने जा रही है.
ओडिशा के कंधमाल लोकसभा सीट के साथ-साथ बरगढ़, सुंदरगढ़, बोलांगीर और अक्सा में 20 मई को मतदान होगा, जबकि ओडिशा के अन्य निर्वाचन क्षेत्रों में 13 मई, 25 मई और 1 जून को चुनाव होंगे. पोखरण परीक्षण की सालगिरह पर बोलते हुए, पीएम मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की सराहना की, जिन्होंने 26 साल पहले आज ही के दिन (11 मई) पोखरण में परमाणु परीक्षण किया था. तब “पूरी दुनिया भर के भारतीयों ने इस पर गर्व किया था” और आरोप लगाया कांग्रेस पाकिस्तान की परमाणु क्षमता का अनुमान लगाकर देश में डर पैदा कर रही है.
पीएम ने कहा कि वही समय (पोखरण परीक्षण) था जब भारत ने दुनिया को अपनी ताकत दिखाई थी. दूसरी ओर कांग्रेस की मानसिकता देश को डराने की थी. वे आपसे कहेंगे ‘सावधान रहें… पाकिस्तान के पास परमाणु बम है… ये ‘मरे पड़े लोग’ देश की मानसिकता को मारने की कोशिश कर रहे हैं. मोदी ने कहा, कांग्रेस की हमेशा से यही मानसिकता रही है.
पीएम ने आगे कहा, ‘आज पाकिस्तान की हालत ऐसी है कि वे बम (परमाणु) भी नहीं संभाल सकते… वे अब इसे बेचने के लिए निकले हैं… ताकि वे इसे खरीदने के लिए कोई ढूंढ सकें… लेकिन लोग जानते हैं कि यह अच्छी गुणवत्ता का नहीं है. इसलिए, इसे बेचा नहीं जा रहा है.’ पीएम ने आगे कहा कि ‘कांग्रेस का शहजादा’ हर दिन बयानों की बौछार कर रहा है. उन्होंने कहा कि आप 2014, 2019 और 2024 के चुनावों के उनके भाषण देखें. वह एक ही स्क्रिप्ट पढ़ते रहते हैं.
मोदी का यह बयान राहुल गांधी के उस बयान के एक दिन बाद आया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि 4 जून को नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री नहीं रहेंगे. आतंकवाद के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के मामले में कांग्रेस पर कमजोर मानसिकता का आरोप लगाते हुए मोदी ने कहा कि आतंकवादियों को सबक सिखाने के बजाय ये लोग (कांग्रेस) आतंकवादी संगठनों के साथ बैठकें कर रहे हैं.
पीएम ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि इन लोगों में 26/11 मुंबई घटना के बाद आतंकवादियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की हिम्मत नहीं थी. क्यों? ऐसा इसलिए है क्योंकि कांग्रेस और भारतीय गठबंधन ने सोचा कि अगर वे उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेंगे… तो इससे उनका वोट बैंक खराब हो जाएगा.’
Tags: Congress, Pakistan news, PM Modi, Pm Modi Rally
FIRST PUBLISHED : May 11, 2024, 19:27 IST