Uttarpradesh || Uttrakhand

पाटलिपुत्र सीट पर होगा खेला? यहां से लालू यादव को हरा चुके रंजन यादव ने थामा RJD का दामन

Share this post

Spread the love

रंजन यादव और लालू प्रसाद यादव- India TV Hindi

Image Source : FILE PHOTO
रंजन यादव और लालू प्रसाद यादव

Lok Sabha Elections 2024: बिहार के सियासी गलियारे से बड़ी खबर सामने आई है। 2009 के लोकसभा चुनाव में पाटलिपुत्र से लालू प्रसाद यादव को शिकस्त देने वाले रंजन यादव ने राष्ट्रीय जनता दल (RJD) का दामन थाम लिया है। दरअसल, पाटलिपुत्र लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से लालू यादव की बड़ी बेटी मीसा भारती तीसरी बार चुनाव लड़ रही हैं। 2014 और 2019 में मीसा को हार का सामना करना पड़ा था। बीजेपी उम्मीदवार रामकृपाल यादव ने उनको दोनों बार हराया था। इस बार भी दोनों आमने-सामने हैं। चर्चा है कि मीसा भारती की सियासी मजबूती के लिए रंजन यादव को पार्टी में शामिल कराया गया है, क्योंकि पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र में उनकी मजबूत पकड़ है। 

दरअसल, रंजन यादव किसी दौर में लालू यादव के करीब रहे हैं। लालू यादव के ज्यादातर फैसलों में रंजन यादव उनके साथ रहे। रंजन यादव दो बार राज्यसभा सदस्य भी रहे। दोनों बार जनता दल ने उन्हें यह मौका दिया। पहली बार 1990 से 1996 और इसके बाद 1996 से 2002 तक, लेकिन इसके बाद वे आरजेडी छोड़ जेडीयू में शामिल हो गए। जदयू ने उन्हें 2009 के लोकसभा चुनाव में पाटलिपुत्र संसदीय क्षेत्र से प्रत्याशी बनाया। उनका मुकाबला आरजेडी नेता और पुराने मित्र लालू प्रसाद से था। इस चुनाव में रंजन यादव ने लालू प्रसाद यादव को शिकस्त दी।

हालांकि, बाद में रंजन यादव का जेडीयू से भी मोहभंग हो गया और वे कुछ दिनों के लिए बीजेपी में आए। 2014 में नीतीश कुमार के आरजेडी और कांग्रेस के साथ “महागठबंधन” बनाने के बाद उन्होंने जेडीयू को अलविदा कर दिया था। जेडीयू में शामिल होने से पहले वह एलजेपी में थे। जदयू छोड़ने के बाद उन्होंने एक राजनीतिक पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (राष्ट्रवादी) बनाई, लेकिन समय के साथ वे राजनीति के हाशिये पर चले गए। अब रंजन यादव एक बार फिर राजनीति में वापसी ली है। वे अपने पुराने मित्र लालू प्रसाद और पार्टी राजद साथ आ गए हैं।

ये भी पढ़ें- 

Source link

Author:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ख़ास ख़बरें

ताजातरीन

× How can I help you?