Lok Sabha Elections 2024 Live Updates: लोकसभा चुनावों के चौथे चरण का मतदान सोमवार को संपन्न होने के साथ ही बचे हुए तीन चरणों के लिए सियासी दलों ने जोर लगाना शुरू कर दिया है। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार की शाम अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद 6 किलोमीटर लंबा रोड शो किया। पूरे रोड शो के दौरान लोगों ने पुष्प वर्षा करके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत किया। आज पीएम मोदी के नामांकन के साथ-साथ कई अन्य घटनाओं का दिन है। लोकसभा चुनावों और सियासत से जुड़े हर जरूरी अपडेट के लिए हमारे साथ बने रहें: