पुराने घर की मरम्मत कराते समय अधिकांश लोग यही सोचते हैं कि काश कहीं गड़ा हुआ धन मिल जाए. चारों ओर पैनी निगाह रखते हैं कि कहीं दीवार से ही कुछ न निकल आए, जिसे हमारे दादा-नाना ने छिपाकर रखा हुआ हो. एक शख्स की ख्वाहिश भी कुछ ऐसी ही थी. जैसे ही उसने घर की एक दीवार को तोड़ा, वह खुशी से झूम उठा. क्योंकि घर की दीवार में खजाना दबा हुआ मिला. यह पैसा इतना ज्यादा था कि पलभर में उसने रिटायरमेंट लेने के बारे में भी सोच लिया. उसे लगा कि किस्मत पलट गई, लेकिन तभी उसे जोर का झटका लगा. उसकी खुशी निराशा में बदल गई.
डेली स्टार की रिपोर्ट के मुताबिक, स्पेन के वालेंसिया शहर के रहने वाले टोनो पिनेइरो अपने पुराने घर की मरम्मत करवा रहे थे. उसे भविष्य के हिसाब से डिजाइन करवा रहे थे. लेकिन तभी उन्होंने जैकपॉट मारा. एक दीवार से डिब्बों के भीतर रखे छह कंटेनर निकले, जिनमें 47,000 पाउंड यानी लगभग 49 लाख रुपये रखे हुए थे. यह देखकर टोनो खुशी में उछल पड़े. उन्हें लगा कि अब तो पैसों की कमी नहीं होगी. उन्होंने अर्ली रिटायरमेंट लेने के बारे में भी सोच लिया.
खुशी निराशा में बदल गई
लेकिन जल्द ही उनकी खुशी निराशा में बदल गई. जब उन्हें पता चला कि कुल नौ मिलियन पेसेटा के नोटों को बैंक ऑफ स्पेन ने 20 साल पहले ही चलन से बाहर कर दिया था. इससे अब ये नोट सिर्फ कागज के रह गए थे. इनका कोई इस्तेमाल नहीं हो सकता था. इनसे कोई चीज नहीं खरीदी जा सकती थी. किसी को दिया नहीं जा सकता था. यहां तक कि बैंक भी इसे नहीं लेंगे.
बैंक ने लेने से कर दिया इनकार
टोनो ने बैंक में देने की कोशिश की. उन्होंने कहा, मैंने अपनी खोज के बारे में उन्हें बताया, लेकिन उन्होंने साफ कह दिया कि अब हम इन नोटों को नहीं ले सकते. क्योंकि इनका कोई मूल्य हमारे लिए नहीं. टोनो ने कहा- अब हम इन नोटों को स्मृति चिह्न के रूप में रखेंगे. हालांकि, राहत की बात थी कि इनमें से कुछ नोट चलन में थे, जिन्हें बैंक को देकर 31 लाख रुपये टोने ने जुटा लिए. इन पैसों से उसने नई छत डलवाई है. टोनो ने कहा, मुझे लगता है कि पूर्वजों ने नमी से बचाने के लिए नोटों को इन कंटेनरों में रखा होगा. इनमें से कुछ खराब हो गए थे. लेकिन यह खोज अद्भुत थी.
Tags: Ajab Gajab, Khabre jara hatke, Weird news
FIRST PUBLISHED : May 11, 2024, 07:21 IST