Uttarpradesh || Uttrakhand

पेस और स्मार्टनेस का कॉकटेल… आईपीएल 2024 में गेंद नहीं आग का गोला फेंक रहा 22 वर्षीय युवा पेसर, दहशत में बल्लेबाज

Share this post

Spread the love

हाइलाइट्स

हर्षित राणा लगातार 140 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से गेंदबाजी कर रहे हैं केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर ने आखिरी ओवर में हर्षित पर भरोसा जताया

नई दिल्ली. कोलकाता नाइटराइडर्स आईपीएल 2024 के प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है. साल 2021 के बाद पहली बार केकेआर टीम प्लेऑफ का टिकट कटाने में सफल रही. टीम इस समय एक यूनिट की तरह प्रदर्शन कर रही है. बल्लेबाजी में जहां ओपनर फिल साल्ट और सुनील नारायण कमाल कर रहे हैं वहीं गेंदबाजी में वर्ल्ड चैंपियन गेंदबाज मिचेल स्टार्क, आंद्रे रसल, वरुण चक्रवर्ती और युवा पेस बॉलर हर्षित राणा धमाल मचा रहे हैं. 22 साल के दाएं हाथ के तेज गेंदबाज हर्षित ने इस सीजन जिस तरह की गेंदबाजी की है उससे सभी प्रभावित हैं. ऐसा लग रहा है कि हर्षित हाथ से गेंद नहीं बल्कि आग का गोल फेंक रहे हैं.

आईपीएल के इस सीजन हर्षित राणा (Harshit Rana) ने 10 मैचों में 16 विकेट चटकाए हैं जिसमें 24 रन देकर 3 विकेट उनकी बेस्ट गेंदबाजी रही है. हर्षित आईपीएल 2024 की खोज हैं जो लगातार अपनी कातिलाना गेंदबाजी से बल्लेबाजों के दिलों में खौफ पैदा कर रहे हैं. मुंबई इंडियंस के खिलाफ करो-मरो मैच में हर्षित ने दबाव के क्षण में शानदार बॉलिंग की. उन्होंने आखिरी ओवर में 22 रन का सफलतापूर्वक बचाव किया. आखिरी ओवर में नमन धीर और तिलक वर्मा को आउट कर हर्षित ने केकेआर की ओर मैच का रूख मोड़ दिया. उन्होंने आखिरी ओवर में सिर्फ 3 रन खर्च किए और 2 विकेट निकाले.

सिर्फ 3-4 खिलाड़ियों ने खाना खाया… मैं कल रात सो नहीं सका.. उप कप्तान ने प्लेऑफ में पहुंचने के बाद ड्रेसिंग रूम का खोला राज

लगातार 140 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से गेंद फेंक रहे हर्षित राणा
हर्षित राणा केकेआर टीम में सबसे तेज गेंद फेंकने वाले अनकैप्ड गेंदबाज हैं. पहले उनकी पहचान तेज गेंदबाजी की थी लेकिन इस सीजन वह लाइन लेंथ, स्विंग और वैरिएशन के साथ गेंदबाजी कर रहे हैं जिसका सामना बल्लेबाजों के लिए करना मुश्किल हो रहा है. वह लगातार 140 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी कर रहे हैं. केकेआर टीम के वह अभिन्न अंग बन गए हैं. कप्तान उन्हें लगातार प्लेइंग इलेवन में शामिल कर रहे हैं. मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में आखिरी ओवर के लिए श्रेयस ऑस्ट्रेलियाई पेसर मिचेल स्टार्क के पास जा सकते थे जिनका एक ओवर बचा हुआ था लेकिन केकेआर के कप्तान ने हर्षित पर भरोसा जताया.

हर्षित राणा का आईपीएल करियर
दिल्ली की ओर से घरेलू क्रिकेट खेलने वाले हर्षित राणा को केकेआर ने साल 2022 में चोटिल रसिख सलाम डार के रिप्लेसमेंट के तौर पर जोड़ा था. केकेआर ने उन्हें उनके बेस प्राइज 20 लाख रुपये में जोड़ा था. उस सीजन उन्हें 2 मैच खेलने का मौका मिला था जिसमें वह एक विकेट लेने में सफल रहे. साल 2023 में केकेआर से हर्षित को 6 मैचों में खेलने का मौका मिला जिसमें उन्होंने 5 विकेट चटकाए. मुंबई इंडियंस के खिलाफ उन्होंने 3 ओवर में 34 रन देकर 2 विकेट लिए.

Tags: IPL 2024, KKR, Kolkata Knight Riders, Shreyas iyer

Source link

Author:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ख़ास ख़बरें

ताजातरीन

× How can I help you?