नई दिल्ली. शेयर बाजार में इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग यानी आईपीओ में निवेश करने वालों के लिए अच्छी खबर है. 16 मई से शेयर बाजार में कमाई का मौका है. दरअसल, इंटीग्रेटेड इलेक्ट्रिकल सर्विस कंपनी रूलका इलेक्ट्रिकल्स आईपीओ (Rulka Electricals IPO) के जरिए 26 करोड़ रुपये से ज्यादा जुटाने के लिए गुरुवार (16 मई) को बाजार में उतरेगी.
मुंबई मुख्यालय वाली कंपनी ने सोमवार (13 मई) को बताया कि आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 223-235 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. आईपीओ 16 मई को खुलेगा और 21 मई को बंद होगा.
आईपीओ में 8.42 लाख के नए शेयर होंगे जारी
कंपनी के शेयर एनएसई के एसएमई प्लेटफॉर्म इमर्ज पर लिस्ट किए जाएंगे. आईपीओ में 8.42 लाख के नए शेयर जारी किए जाएंगे. इसमें 2.8 लाख शेयरों की ओएफएस भी शामिल है.
कंपनी के बारे में
रूलका इलेक्ट्रिकल्स एक टर्न-की प्रोजेक्ट कांट्रेक्टर है जो सभी प्रकार के इलेक्ट्रिकल और फायर फाइटिंग टर्नकी प्रोजेक्ट्स के लिए सॉल्यूशन पेश करती है.
(Disclaimer: यहां बताए गए स्टॉक्स ब्रोकरेज हाउसेज की सलाह पर आधारित हैं. यदि आप इनमें से किसी में भी पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह के लाभ या हानि के लिए News18 जिम्मेदार नहीं होगा.)
Tags: IPO, Share market, Stock market
FIRST PUBLISHED : May 13, 2024, 20:18 IST