Uttarpradesh || Uttrakhand

फिरोजाबाद के लोगों को मिलेगी हेल्थ एटीएम की सुविधा, फ्री में चेक कर पाएंगे बीपी-शुगर

Share this post

Spread the love

धीर राजपूत/फिरोजाबाद: यूपी के फिरोजाबाद (Firozabad)  में लोगों के हेल्थ चेकअप के लिए नई सुविधाएं शुरू की जा रही हैं. शहर के लोगों को स्वास्थ्य की जांच कराने के लिए अस्पतालों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे. सार्वजनिक चौराहों और पार्कों में हेल्थ एटीएम (Health ATM) लगाए जा रहे हैं, जहां सभी लोगों के ब्लड की जांच हो सकेगी.लोगों को इसका लाभ जल्द से जल्द मिल सके, इसके लिए नगर निगम ने एटीएम के लिए जगहों का चिन्हित भी कर लिया है.वहीं इन हेल्थ एटीएम के जरिए बुजुर्ग और जरूरतमंदों को फ्री हेल्थ चेकअप का लाभ मिल सकेगा.

हेल्थ एटीएम से फ्री होगी जांच
शहर में लोगों को अपनी हेल्थ की जांच कराने के लिए अस्पतालों में लंबी लाइनों में खड़ा होना पड़ता था. लेकिन अब लोगों को इस समस्या से छुटकारा दिलाने के लिए निगम ने हेल्थ एटीएम लगाने की कवायद शुरू कर दी है. नगर निगम फिरोजाबाद के मुख्य अभियंता मनीष कुमार सिंह ने बताया कि स्मार्ट सिटी योजना के तहत शहर में हेल्थ एटीएम लगाए जा रहे हैं.

अभी शहर के प्रमुख चौराहों और पार्कों में हेल्थ एटीएम लगाए जाएंगे. नगर निगम को फिलहाल दो हेल्थ एटीएम भी मिल चुके हैं, जिन्हें अटल पार्क और गांधी पार्क में लगाया जाएगा. इससे पार्क में घूमने आने वाले बुजुर्गों को इसका लाभ मिल सकेगा.व हीं उन्होने बताया कि इस हेल्थ एटीएम से लोग बीपी, शुगर, यूरिन, ऑक्सीजन लेवल समेत कई तरह की जांच करा सकेंगे. अच्छी बात यह है कि जांच पर किसी भी तरह का खर्च नहीं होगा.

लोगों को मिलेंगी सुविधाएं
नगर निगम के अधिकारी ने बताया कि पार्कों और चौराहों पर लगने वाले हेल्थ एटीएम के लिए प्रशिक्षित और कुशल कर्मचारी तैनात किए जाएंगे.जो हेल्थ एटीएम के जरिए होने वाली जांचों में लोगों की मदद करेंगे.इसके साथ ही लोगों को जो सुविधा के पैथोलॉजी में मिलती थी वही सुविधा पार्कों और चौराहों पर लगने वाले हेल्थ एटीएम पर मिलेगी.

Tags: Firozabad News, Health ATM, Local18

Source link

Author:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ख़ास ख़बरें

ताजातरीन

× How can I help you?