कोलकाता: पश्चिम बंगाल में सोमवार को चौथे चरण के तहत आठ लोकसभा सीटों पर वोटिंग हो रही है. इसमें से तीन सीटें ऐसी हैं जिन पर पूरे देश की नजर हैं. इन तीन सीटों पर राज्य की तीनों प्रमुख पार्टियों भाजपा, टीएमसी और कांग्रेस के एक-एक स्टार नेता की किस्मत कैद होने वाली है. इन तीनों उम्मीदवारों के सामने खुद को साबित करने की चुनौती है. इसमें सबसे प्रमुख हैं कांग्रेस के प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी. वह बहरामपुर में यूसुफ पठान जैसे स्टार उम्मीदवार के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं.
वैसे तो बहरामपुर को चौधरी का गढ़ माना जाता है. वह बीते पांच लोकसभा चुनावों यानी 1999 से यहां से सांसद हैं. 2024 के लोकसभा चुनाव में वह छठी बार मैदान में हैं. बहरामपुर एक मुस्लिम बहुत चुनाव क्षेत्र है और यहां से टीएमसी ने क्रिकेटर यूसुफ पठान को मैदान में उतारकर मुकाबले को दिलचस्प बना दिया है. यहां की आबादी में करीब दो-तिहाई मुस्लिम लोग हैं.
महुआ की किस्मत होगी कैद
दूसरी सबसे अहम सीट कृष्णानगर है. यहां से टीएमसी की फायरब्रांड नेता महुआ मोइत्रा मैदान में हैं. कुछ माह पहले कैश फॉर क्वेरी मामले में दोषी पाए जाने के कारण महुआ की लोकसभा सदस्यता चली गई थी. महुआ को दिल्ली में टीएमसी का चेहरा माना जाता है. वह अक्सर पीएम नरेंद्र मोदी पर तीखे हमले बोलती हैं. उनके सामने भाजपा की अमृता राय चुनाव मैदान में हैं. बीते 2019 के चुनाव में महुआ ने भाजपा के कल्याण चौबे को 63 हजार से अधिक वोटों से हराया था. इस बार भाजपा ने उनका टिकट काट दिया है.
बर्दवान दुर्गापुर में कड़ी टक्कर
तीसरी सबसे अहम सीट है बर्दवान दुर्गापुर. यहां से भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष दिलीप घोष मैदान में हैं. बीते 2019 में दिलीप घोष मेदिनीपुर से हार गए थे. ऐसे में पार्टी ने उनकी सीट बदल दी. तमाम रिपोर्ट्स में दावे किए जा रहे हैं कि बर्दमान दुर्गापुर में दिलीप को कड़ी टक्कर मिल रही है.
यहां से टीएमसी ने कीर्ति आजाद को मैदान में उतारा है. बीते 2019 के चुनाव में भी यहां कांटे की टक्कर दिखी थी. भाजपा के एस. एस. अहलुवालिया को यहां जीत मिली थी लेकिन यह जीत मात्र 2,433 वोटों की थी. इनके अलावा इस चरण में कुछ अन्य उम्मीदवार भी हैं. इसमें बोलपुर में शताब्दी रॉय, आसनसोल में शत्रुघ्न सिन्हा ने नाम शामिल है.
Tags: Loksabha Election 2024, Loksabha Elections
FIRST PUBLISHED : May 13, 2024, 13:25 IST