Uttarpradesh || Uttrakhand

बम धमाकों से दहलेगी दिल्ली! फिर आया धमकी भरा E-Mail, 8 अस्पतालों को उड़ाने की धमकी

Share this post

Spread the love

नई दिल्ली. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में फिर बम धमाके से दहलाने वाला ईमेल आया है. इस बार 8 बड़े सरकारी अस्पताल को उड़ाने की धमकी मिली. धमकी मिलने के बाद से पुलिस हरकत में आ गई है. सर्च अभियान तेज कर दी गई है. पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक बुराड़ी अस्पताल, संजय गांधी मेमोरियल अस्पताल, गुरु तेग बहादुर अस्पताल, बाड़ा हिंदू राव अस्पताल, जनकपुरी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल, दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल, डाबड़ी का दादा देव अस्पताल और सिविल लाइंस में अरुणा आसफ अली सरकारी अस्पताल और दिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के टर्मिनल-3 को मिलीं.

दिल्ली पुलिस ने बताया कि अस्पतालों और दिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के टर्मिनल-3 को उड़ाने के लिए धमकी भरा ईमेल आया है. पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी गई है. दिल्ली पुलिस ने फायर विभाग को भी इस मामले में सूचना जारी की गई है. खबर मिलते ही मौके पर अस्पतालों में पुलिस के अलावा दमकल विभाग, बम और डॉग स्क्वायड की टीम पहुंच चुकी है. सभी जगहों की तलाशी जारी है.

संदिग्ध सामान नहीं मिला
पुलिस ने बताया कि यह उसी तरह साजिश वाली ईमेल लग रही है, जैसा कि हाल ही में दिल्ली के स्कूलों को ईमेल आई थी. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, अभी तक कुछ भी संदिग्ध सामान नहीं मिला है. पुलिस ने बताया कि बुराड़ी अस्पताल को बम से उड़ाने की धमकी ईमेल के जरिए भेजी गई थी, लेकिन बम स्क्वायड टीम को अभी तक संदिग्ध नहीं मिला है.

दोपहर के 3-4 बजे मिली धमकी
पुलिस को बुराड़ी अस्पताल से दोपहर के करीब 3:17 मिनट पर पहला फोन आया था, जिसमें बम से उड़ाने वाले ईमेल जानकारी दी गई. वहीं, दिल्ली पुलिस को दूसरा कॉल 4 बजकर 26 मिनट पर आया था, इसमें संजय गांधी मेमोरियल अस्पताल को बम से उड़ाने वाले धमकी भरे ईमेल की जानकारी दी गई.

200 से अधिक स्कूलों को भी उड़ाने की धमकी मिली थी
गौरतलब है कि दिल्ली-एनसीआर के 200 से अधिक स्कूलों को एक मई एक जैसे धमकी भरे ई-मेल मिले थे, जिनमें दावा किया गया था कि उनके परिसर में विस्फोटक लगाए गए थे. इसके बाद बड़े पैमाने पर निकासी और तलाशी अभियान चलाया गया और घबराए हुए माता-पिता अपने बच्चों को लेने के लिए स्कूल पहुंचने लगे. हालांकि, तलाशी के दौरान कुछ भी आपत्तिजनक नहीं मिला.

अहमदाबाद के स्कूलों भी ऐसी ही धमकी
ऐसी ही एक घटना गुजरात के अहमदाबाद में भी देखने को मिली थी, जहां 6 मई को 10 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला ईमेल मिला, लेकिन पुलिस ने सभी विद्यालयों की तलाशी के बाद इसे फर्जी करार दिया.

Tags: Bomb Blast, Delhi news, Delhi police, Delhi-NCR News

Source link

Author:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ख़ास ख़बरें

ताजातरीन

× How can I help you?