Uttarpradesh || Uttrakhand

बाजार में लगातार दूसरे दिन तेजी, सेंसेक्स 112 अंक उछला, 22,100 के पार बंद हुआ निफ्टी – News18 हिंदी

Share this post

Spread the love

नई दिल्ली. भारतीय बेंचमार्क सेंसेक्स-निफ्टी इंडेक्स में सोमवार (13 मई) को लगातार दूसरे कारोबारी सत्र में तेजी देखने को मिली. कारोबार के अंत में तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स (Sensex) 111.66 अंक यानी 0.15 फीसदी की तेजी के साथ 72,776.13 अंक पर बंद हुआ. इसी तरह पचास शेयरों पर आधारित नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (Nifty) भी 48.85 अंक यानी 0.22 फीसदी की बढ़त के साथ 22,104.05 अंक पर बंद हुआ.

10 मई को हरे निशान पर बंद हुआ था बाजार
बीते कारोबारी दिन यानी 10 मई को बीएसई सेंसेक्स 260.30 अंक यानी 0.36 फीसदी की तेजी के साथ 72,664.47 अंक पर बंद हुआ था. वहीं, एनएसई का निफ्टी 97.70 अंक यानी 0.44 फीसदी की बढ़त के साथ 22,055.20 अंक पर बंद हुआ था.

ये भी पढ़ें- Loan Against Share : शेयर बेचकर ही नहीं गिरवी रख भी मिल सकते हैं पैसे, बैंक हो या एनबीएफसी, सभी देते हैं यह लोन

Gold ETF से निवेशकों ने अप्रैल में निकाले 396 करोड़ रुपये
गोल्ड ईटीएफ से पिछले महीने यानी अप्रैल में 396 करोड़ रुपये की शुद्ध निकासी देखने को मिली है. निवेशकों के मुनाफा काटने की वजह से यह निकासी हुई है. इससे पहले मार्च, 2023 में निवेशकों ने गोल्ड ईटीएफ से निकासी की थी. एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया यानी एम्फी (Amfi) के डेटा के मुताबिक, इस निकासी के बावजूद अप्रैल के अंत में गोल्ड फंड्स के एयूएम 5 फीसदी बढ़कर 32,789 करोड़ रुपये हो गईं, जो पिछले महीने में 31,224 करोड़ रुपये पर थीं.

Tags: BSE, Nifty, NSE, Sensex, Share market, Stock market

Source link

Author:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ख़ास ख़बरें

ताजातरीन

× How can I help you?