बॉलीवुड की सबसे हसीन जोड़ियों में गिने जाने वाले आलिया भट्ट और रणबीर कपूर जब भी साथ नजर आते हैं तो बस इनकी ही चर्चा शुरू हो जाती हैं। हाल में ही आलिया भट्ट और रणबीर कपूर एक साथ अपने पूरे परिवार के साथ नजर आए। सिर्फ फैमिली के दो लोग ही इस तस्वीर से गायब रहे हैं। आलिया ने इस तस्वीर को लेट नाइट अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर साझा किया है। आलिया भट्ट के इस खास पोस्ट की खास वजह भी है। ये तस्वीर उन्होंने मदर्स डे के मौके पर पोस्ट की है। तस्वीर देखकर जाहिर हो रहा है आलिया भट्ट और रणबीर कपूर ने खास सेलिब्रेशन भी अपनी मम्मियों के लिए किया है।
प्यारी है आलिया-रणबीर की फैमिली फोटो
सामने आई तस्वीर में आलिया भट्ट और उनकी मां सोनी राजदान के साथ बहन शाहीन भट्ट नजर आ रही हैं। इसके साथ ही इस तस्वीर में रणबीर कपूर और मां नीतू कपूर भी हैं। पूरा परिवार एक साथ है और सभी ने एक ही रंग के कपड़े पहने हैं। ऑल व्हाइट कपड़ों के साथ एंबियंस और बैकग्राउंड भी व्हाइट थीम पर ही है। बालकनी में बिछाए गए गद्दे पर ये सभी बैठकर पोज देते दिख रहे हैं। नीतू कपूर ने इस दौरान व्हाइट कलर की छतरी पकड़ी है। इस तस्वीर को पोस्ट करते हुए आलिया भट्ट ने कैप्शन में लिखा, ‘मेरे अनमोल लोगों के साथ अनमोल पल। हैप्पी मदर्स डे’।
यहां देखें तस्वीर
फैंस का रिएक्शन
इस तस्वीर को देखने के बाद फैंस खूब प्यार लुटा रहे हैं। वैसे इस तस्वीर में परिवार के दो लोग गायब हैं और सवाल बस इन्हीं दो लोगों को लेकर किया जा रहा है। ये शख्स कोई और नहीं, बल्कि क्यूट राहा कपूर और उनके नाना महेश भट्ट हैं। आलिया भट्ट की तस्वीर देखने के बाद एक फैन ने लिखा, ‘राहा कहा हैं?’ एक और शख्स ने लिखा, ‘राहा के साथ नाना जी भी गायब हैं।’ एक और शख्स ने लिखा, ‘राहा तो सबसे अनमोल है, लेकिन वो कहां है।’ कुछ लोगों ने रणबीर कपूर की फिट बॉडी की भी काफी तारीफ की है।
इस फिल्म में नजर आएंगी आलिया भट्ट
याद दिला दें, आलिया भट्ट हाल में ही दूसरी बार मेट गाला के अंतरराष्ट्रीय मंच पर फैशन का जलवा बिखेरते नजर आईं। आलिया भट्ट ने इस मौके पर फ्लोरल मिंट कलर की साड़ी कैरी की। एक्ट्रेस की खूब चर्चा रही और वो कयामत ढाते नजर आईं। एक्ट्रेस के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो जल्द ही ‘जिगरा’ में नजर आएगी। इस फिल्म में उनके साथ वेदांग रैना ली रोल में नजर आएंगे। इस फिल्म को एक्ट्रेस करण जौहर के साथ मिलकर प्रोड्यूस भी कर रही हैं। इसके अलावा भी आलिया की पाइपलाइन में कई और बड़े प्रोजेक्ट्स शामिल हैं