बक्सर. कृषि के क्षेत्र में नगदी फसलों की खेती का चलन लगातार बढ़ते जा रहा है. सरकार भी इस पर विशेष ध्यान दे रही है. इसको लेकर कई योजनाओं को भी ला रही है ताकि किसान अधिक मुनाफा कमा सके. किसानों की आर्थिक स्थिति मजबूत करने के लिए कृषि विभाग अलग-अगल फलों की खेती कराने पर जोर दे रहा है. विभाग जलवायु के अनुकूल फलों की खेती कराने का निर्णय लिया है. इसी कड़ी में बिहार के बक्सर जिले में नारियल की बागवानी कराने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. किसानों को नारियल की बागवानी शुरू कराने के लिए अनुदान भी उपलब्ध कराया जाएगा. एक किसान न्यूनतम पांच और अधिकतम 712 पौधे ले सकते हैं. इस योजना का लाभ शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के किसान उठा सकते हैं.
विभागीय साइट पर किसानों को करना होगा ऑनलाइन आवेदन
जिला उद्यान पदाधिकारी किरण कुमारी ने बताया कि इस योजना का लाभ सिर्फ रजिस्टर्ड किसानों को हीं मिलेगा. नारियल के पौधे को अनुदानित दर पर किसानों को उपलब्ध कराने के लिए उद्यान विभाग तैयारी में जुट गया है. नारियल की खेती के लिए 75 फीसदी तक अनुदान दिया जा रहा है. नारियल पेड़ दुनिया का सर्वाधिक उपयोगी पेड़ है. इसका प्रत्येक हिस्सा किसी न किसी रूप से मानव के लिए उपयोगी है. उन्होंने बताया कि बक्सर जिले में 800 नारियल के पौधे लगाने का का लक्ष्य मिला है. निर्धारित लक्ष्य के अुनसार हीं किसानों से नारियल की बागवानी करवाया जाएगा. किसान अपने खेत के अलावा आस-पास एवं कीचन गार्डन में भी लगा सकते हैं. जिन किसानों को योजना का लाभ लेना है, उन्हें जमीन की रसीद आवेदन के साथ संलग्न करना होगा. किसानों को योजना का लाभ लेने के लिए विभागीय साइट पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा. इसके बाद हीं किसानों को लाभ मिलेगा. किसानों का हरहाल में डीबीटी पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन होना आवश्यक है.
पहले आओ पहले पाओ के तर्ज पर किसानों का होगा चयन
जिला उद्यान पदाधिकारी किरण कुमारी ने बताया कि किसानों का चयन पहले आओ और पहले पाओ के तर्ज पर किया जाएगा. पटना स्थित नारियल विकास बोर्ड के माध्यम से जिलावार पौधा उपलब्ध कराया जाएगा. यह पौधा सहायक निदेशक उद्यान को उपलब्ध कराया जाएगा. इसके बाद किसानों के बीच नियमानुसार वितरण किया जाएगा. उन्होंने बताया कि एक किसान को न्यूनतम पांच और अधिकतम 712 पौधे उपलब्ध कराया जाएगा. किसानों को अनुदानित दर पर प्रति हेक्टेयर 178 पौधे उपलब्ध कराया जाएगा. वहीं नारियल के पौधे की इकाई लागत 85 रूपए है. उन्होंने बताया कि बक्सर में नारियल का जबरदस्त डिमांड है. इसी को देखते हुए वित्तीय वर्ष 2024 25 में 800 पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है. इसको लेकर जिले के किसानों से आवेदन मांगा गया है.
FIRST PUBLISHED : May 11, 2024, 12:03 IST