Uttarpradesh || Uttrakhand

बिहार के सरकारी स्कूलों के समय में हुआ बदलाव, विभाग ने जारी किया लेटर, जानें नई टाइमिंग

Share this post

Spread the love

सीतामढ़ी: बिहार शिक्षा विभाग के द्वारा एक बार फिर समय सारणी में बड़ा भारी बदलाव किया गया है. आगामी 16 मई से सीतामढ़ी समेत बिहार के सभी प्रारंभिक, माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालय सुबह 6:00 से दोपहर के 1:30 तक चलेंगे. उक्त जानकारी शिक्षा विभाग के माध्यमिक शिक्षा निदेशक के द्वारा पत्र जारी किया गया है. बता दें कि पिछले 15 अप्रैल से ग्रीष्मावकाश चल रहा है. 15 अप्रैल तक स्कूल का समय सुबह 8:00 से 10:00 बजे तक ही रहेगा. वहीं, बुधवार यानी 16 मई से सभी स्कूलों का नए समय से परिचालन किया जाएगा.

शिक्षा विभाग के माध्यमिक शिक्षा निदेशक कन्हैया प्रसाद के द्वारा जारी किए गए लेटर में बताया गया है कि स्कूल सुबह 6:00 बजे से 12:00 तक चलेगा. वहीं, 10:00 बजे से 10:30 तक भोजन का समय रहेगा. इसके बाद 12:00 से 1:30 तक कमजोर छात्रों के लिए मिशन दक्ष क्लास चलाया जाएगा. मिशन दक्ष के तर्ज पर विशेष कक्षाओं का संचालन के साथ उपरोक्त भी यथा गृह कार्य, उपयोगिता की जांच, साप्ताहिक मूल्यांकन की कॉपियों की जांच, मासिक मूल्यांकन की कॉपी की जांच और पाठ टीका का निर्माण करेंगे. वहीं, अतिरिक्त छात्रों के नामांकन और अन्य प्रशासनिक काम भी करेंगे.

यह भी फढ़ें- 12 साल बाद खिलता है ब्रह्म कमल, फूल को देखने से बदल जाती है किस्मत, दर्शन के लिए लोगों का लगा तांता

बच्चों की सेहत का रखें ध्यान
यह भी बताया गया है कि यह व्यवस्था 16 मई 2024 से प्रारंभ होकर 30 जून 2024 तक प्रभावी रहेगी. पत्र में बताया गया है कि सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी को आदेश दिया गया है कि इस दौरान सभी विद्यालयों में बच्चों की 90% उपस्थिति सुनिश्चित करेंगे. इस आशय का आदेश अपने जिले के सभी प्रधानाध्यापक को जानकारी देने को कहा गया है. लेटर में बताया गया है कि उक्त सभी अवधि के पश्चात गर्मी के कारण बच्चों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव न पड़े. इस आलोक में दिनांक 16 में 2024 से सभी विद्यालयों प्रातः कालीन पाली में संचालित करने का फैसला लिया गया है.

Tags: Bihar News, Education news, Local18

Source link

Author:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ख़ास ख़बरें

ताजातरीन

× How can I help you?