Uttarpradesh || Uttrakhand

बिहार में 40 और देशभर में 400 सीटें जीतेंगे हम, पीएम नरेंद्र मोदी के रोड शो के पहले नीतीश कुमार का बड़ा दावा

Share this post

Spread the love

हाइलाइट्स

RJD परिवारवाद की पार्टी, लालू हटे, तो पत्नी को बना दिया सीएम, हमारा परिवार पूरा बिहार आरजेडी सुप्रीमो के गृह जिला में सीएम नीतीश कुमार का परिवारवाद की राजनीति पर हमलासीएम ने कहा, हमसे दो बार हुई गड़बड़ी, अब नहीं होगी, बीजेपी के साथ रहेंगे 1995 की तरह गोविंद दास हाइस्कूल मैदान में एनडीए प्रत्याशी जेडीयू सांसद के लिए की चुनावी जनसभा

रिपोर्ट- गोविंद कुमार

गोपालगंज. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब से कुछ ही देर बाद पटना में अपने पहले रोड शो की शुरुआत करने वाले हैं. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो से पहले बिहार के सीएम नीतीश कुमार लोकसभा चुनाव में सीटों को लेकर बड़ा दावा किया है. सीएम नीतीश कुमार ने रविवार को गोपालगंज के बैकुंठपुर विधानसभा के गोविंद दास हाइस्कूल मैदान में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव के तीन चरणों के मतदान में एनडीए को भारी बहुमत मिली है. बिहार में हम 40 सीटें जीत रहे हैं और देशभर में एनडीए को 400 से अधिक सीटें मिलेंगी. नरेंद्र मोदी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं. सीएम की यह पहली चुनावी जनसभा थी. एनडीए प्रत्याशी और जेडीयू सांसद सह पार्टी के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष डॉ आलोक कुमार सुमन के लिए चुनावी जनसभा की.

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के गृह जिले में पहुंचे सीएम नीतीश कुमार के निशाने पर लालू परिवार रहा. सीएम ने कहा कि राजद परिवारवाद की पार्टी है. लालू प्रसाद अपने हटे, तो अपनी पत्नी को सीएम बना दिया. बेटा-बेटी को भी राजनीति में उतारा. मगर हमने कोई परिवारवाद की राजनीति नहीं की. पूरा बिहार ही हमारा परिवार है. उन्होंने लालू परिवार पर चुटकी लेते हुए कहा कि नौ बच्चे पैदा कर दिया और उन्हीं सबको आगे बढ़ाने में लगे रहते हैं. सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि हमसे दो बार गलती हुई, लेकिन अब नहीं होगी. 1995 की तरह भाजपा के साथ ही रहेंगे और नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनवायेंगे.

‘2005 से पहले का दिन याद कर लीजिए’

सीएम नीतीश कुमार ने राजद सुप्रीमो के गृह जिलावासियों को 2005 के पहले के बिहार की याद दिलायी. उन्होंने कहा कि शाम हाेते ही लोग घरों में चले जाते थे, आज 12 बजे रात को भी किसी को कोई डर नहीं है. उन्होंने अपने कार्यकाल के विकास की चर्चा करते हुए कहा कि स्वास्थ्य, शिक्षा और महिला सशक्तीकरण के लिए काम किया हूं.

‘महिलाओं को हक मिला, आगे बढ़ाया’

सीएम नीतीश कुमार ने महिला वोटरों को भी साधने की कोशिश की. सीएम ने कहा कि महिलाओं के लिए हमने लगातार काम किया. 2006 में पंचायत चुनाव, नगर निकाय में जहां महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण दिया. वहीं, शिक्षा, पुलिस और विभागों में भी महिलाओं को आरक्षण दिया, उनका बल बढ़ाया. उन्होंने कहा कि जीविका का अगुआ बिहार बना, बाद में उसे देश ने आजीविका योजना बनाकर लागू किया. बिहार में 12 लाख से ज्यादा महिलाओं को जीविका से जोड़ा.

‘नौकरी हमने दी, तेजस्वी श्रेय ले रहे हैं’

बिहार में 2005 से लगातार हमने विभिन्न विभागों में रिक्त पदों पर बहाली कर युवाओं को नौकरी दी. फिर 10 लाख युवाओं को नौकरी देने का वादा किया. इसमें करीब पांच लाख युवाओं को नौकरी मिल चुकी है, बाकी के युवाओं को चुनाव बीतने के बाद नौकरी देकर लक्ष्य को पूरा करेंगे. उन्होंने कहा कि नौकरी हमने दी और तेजस्वी यादव इसका श्रेय ले रहे हैं. सीएम ने कहा कि अगले साल के आखिरी तक 10 लाख नौकरी देने का वादा पूरी करेंगे.

‘मेडिकल कॉलेज की सौगात हमने दी’

सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि गोपालगंज में हमने कई विकास की योजनाएं दी. मेडिकल कॉलेज की बात आयी, तो जेडीयू सांसद डॉ आलोक कुमार सुमन के कहने पर हमने कैबिनेट से स्वीकृति दी. राशि आवंटित हो चुकी है, चुनाव बाद इसमें भी काम लग जायेगा. उन्होंने कहा कि डॉ आलोक कुमार सुमन ने पिछले पांच साल में बेहतर काम किया और क्षेत्रवासियों के लिए कई योजनाएं लेकर आये. बाढ़ से राहत के लिए बांध की मजबूती और पुल निर्माण की बातें भी कही.

शिक्षा मंत्री, राज्यसभा सांसद ने भी किया संबोधित

चुनावी जनसभा में शिक्षा मंत्री सुनील राम, राज्यसभा सांसद संजय झा, जेडीयू प्रत्याशी डॉ आलोक कुमार सुमन, एमएलसी राजीव कुमार, विधायक अमरेंद्र उर्फ पप्पू पांडेय, सदर विधायक कुसुम देवी, पूर्व विधायक मंजीत सिंह, रामसेवक सिंह, नेमतुल्लाह सहित दर्जनों नेताओं ने संबोधित किया. सभा की अध्यक्षता भाजपा के जिलाध्यक्ष मंटू गिरि ने की. मंच संचालन जेडीयू के जिलाध्यक्ष आदित्य शंकर शाही ने किया.

Tags: Bihar News, Loksabha Election 2024, Narendra modi, Nitish kumar

Source link

Author:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ख़ास ख़बरें

ताजातरीन

× How can I help you?