मुजफ्फरनगर. यूपी पुलिस का ख़ौफ़ अपराधियों के जहन में इस कदर घुस चुका है कि अब वे अपराध से तौबा करते हुए नजर आ रहे हैं. हां! इसी का एक नजारा सोमवार को पश्चिम उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में देखने को मिला. यहां गैंगस्टर एक्ट के 3 अपराधियों ने अपराध से तौबा कर ली. ये तीनों बाजार से होते हुए हाथों में तख्ती लेकर कोतवाली पहुंचे. इन अपराधियों ने आलाधिकारियों के सामने सरेंडर करते हुए अपराध से तौबा की ली.
बता दें कि इन वांटेड अपराधियों ने हाथों में जो तख्ती ले रखी थी; उस पर लिखा था कि ‘एसएसपी साहब और कोतवाल साहब हमें माफ कर दो, हम अपराध से तौबा करते हैं’. जब ये बाजार से होकर गुजरे तो पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. लोग इन तीनों को आश्चर्य से देख रहे थे. इन तीनों के नाम से आम जनता डरती थी; वही वांटेड गैंगस्टर पुलिस के डर से घबरा रहे हैं.
गौकशी में वांछित गैंगस्टर हैं शहजाद, हनीफ और इकरार,
दरसअल शहजाद, हनीफ और इकरार नाम के गौकशी में वांछित गैंगस्टर हैं और इनकी तलाश जारी थी. पुलिस के डर से इन तीनों ने अपराध से तौबा करने की लिखी तख़्ती लेकर बाजार से होकर कोतवाली पहुंचे. यहां पर कोतवाल महावीर सिंह के सामने इन तीनों ने अपराध से तौबा की और सही राह पर चलने की कसम खाई. इसके बाद पुलिस ने इन तीनों अपराधियों को हिरासत में ले लिया है. पुलिस अफसरों ने बताया कि इन तीनों की लंबे समय से तलाश की जा रही थी.
पुलिस की कार्रवाई से घबराकर कोतवाली में कर दिया सरेंडर, पहले भी हुए थे अरेस्ट
इस मामले की अधिक जानकारी देते हुए सीओ सिटी व्योम बिंदल ने बताया कि शहर कोतवाली क्षेत्र में 3 अपराधी शहजाद, हनीफ और इकरा गैंगस्टर एक्ट में 223/24 गैंगस्टर एक्ट में अभियुक्त हैं. ये लोग माफीनामा लेकर शहर कोतवाली में पहुंचे और सरेंडर किया और माफी मांगी है. यह दिखाता है कि गौकशी रोकने के लिए जो पुलिस की जो कार्रवाई चल रही है. उसका कितना प्रभाव पड़ा है. इन पर गोकशी के मुकदमे थे यह पूरा गैंग चल रहा है. इसमें पहले भी अपराधी गिरफ्तार किए गए थे और और आज तीन अपराधी भी सरेंडर करने पहुंचे हैं.
Tags: Hindi news india, Hindi news live, Hindi samachar, Live hindi news, Muzaffarnagar crime, Muzaffarnagar latest news, Muzaffarnagar Police, Today hindi news, UP news, Up news in hindi, Up news india, Up news live today in hindi
FIRST PUBLISHED : May 13, 2024, 22:20 IST