Uttarpradesh || Uttrakhand

बेकाबू थार ने मचाया कोहराम, रफ्तार देख कांप गए लोग, फिर जो हुआ नहीं होगा यकीन

Share this post

Spread the love

रंगेश सिंह
सोनभद्र.
यहां के अनपरा थाना क्षेत्र रीवा-रांची मार्ग के काशीमोड़ पर तेज़ रफ्तार अनियंत्रित थार ने कई लोगों को टक्कर मारते हुए दुर्घटनाग्रस्त हो गई. हादसे में दो बच्ची समेत चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना के बाद वाहन सवार मौके से फरार हो गया है. दुर्घटना के बाद हाईवे पर लंबा जाम लग गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया जहां दो लोगों को हालत गंभीर देखते हुए दोनों घायलों को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है.

बता दें कि अनपरा थाना क्षेत्र के औड़ीमोड़ के पार एक तेज रफ्तार थार जीप अनियंत्रित होकर काशीमोड़ हीरो एजेंसी के समीप विपरीत दिशा से आ रहे बाइक सवार को टक्कर मार दिया. इस दौरान बाइक पर बैठे दुल्लापाथर निवासी हरिशंकर (40) पुत्र राम सुभग गंभीर रूप से घायल हो गए. उनकी पुत्री रीतिका (13) को भी चोट आई है. रितिका अपने पिता के साथ काशीमोड़ पर स्कूल की कॉपी-किताब लेने आई थी.

दुर्घटना के बाद भागने के चक्‍कर में हुई जोरदार भिड़ंत
दुर्घटना के बाद वाहन डिबुलगंज की ओर तेजी से भाग रहा था. तभी बस स्टैंड के आगे भागने के चक्कर में ट्रेलर को ओवरटेक करते समय छोटा हाथी वाहन से जाेरदार टक्कर हो गई. टक्कर इतनी तेज थी कि वाहन उछलकर कुछ दूर जा गिरा. इस दौरान एक अन्य बाइक सवार चपेट में आ गया. घटना में सिंगरौली के कुटिया निवासी आरोही (8) पुत्री सुनील सिंह के दोनों पैर में गहरी चोट लगी है. सुनील डिबुलगंज अपनी रिश्तेदारी में आए हुए थे. परिवार के साथ अपने घर जा रहे थे.

बेकाबू थार ने मचाया कोहराम, रफ्तार देख कांप गए लोग, फिर जो हुआ नहीं होगा यकीन

थार के सभी एयरबैग खुले, वाहर छोड़ भागे लोग
घटना के दौरान दुर्घटनाग्रस्त थार वाहन के सभी एयरबैग खुल गए और वाहन का चक्का टूटकर कुछ दूर जा गिरा. घटना के बाद इसमें सवार सुरक्षित बचे सभी लोग भाग निकले. दुर्घटना के बाद हाईवे पर लंबा जाम लग गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया. तत्पश्चात हाईवे से दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को हटाकर जाम को खुलवाया. गंभीर रूप से घायल रीतिका और हरिशंकर को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. अन्य घायलों को उनके परिजन बैढ़न स्थित ट्रॉमा सेंटर ले गए.

Tags: Hindi news india, Hindi samachar, India news in hindi, Live hindi news, Sonbhadra News, UP news, Up news india, Up news live today in hindi

Source link

Author:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ख़ास ख़बरें

ताजातरीन

× How can I help you?