नई दिल्ली. बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव की मच अवेटेड फिल्म ‘श्रीकांत’ शुक्रवार यानी 10 मई को सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है. इस मूवी को क्रिटिक्स से अच्छे रिव्यू मिले हैं और दशर्क भी इसकी तारीफ करते हुए थक नहीं रहे हैं. फिल्म की कहानी ही नहीं बल्कि राजकुमार राव ने अपनी दमदार परफॉर्मेंस से लोगों के दिलों को जीत लिया है. हालांकि, बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की धीमी शुरुआत हुई है. जानिए राजकुमार राव की ‘श्रीकांत’ ने पहले दिन कितने करोड़ का बिजनेस किया है.
पॉजिटिव रिव्यूज मिलने के बाद भी ‘श्रीकांत’ की ओपनिंग कम रही है. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, राजकुमार राव की फिल्म ने पहले दिन देशभर में 2.25 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है. हालांकि, ये अर्ली एस्टीमेट है. ऑफिशियल डेटा आने के बाद कलेक्शन के आंकड़े में थोड़ा-बहुत बदलाव हो सकता है. वैसे वीकेंड पर फिल्म को वर्ड ऑफ माउथ का फायदा मिल सकता है. अब देखना है कि मूवी शनिवार और रविवार को बॉक्स ऑफिस पर क्या कमाल दिखाती है.
क्या है ‘श्रीकांत’ की कहानी?
‘श्रीकांत’ मशहूर इंडस्ट्रियलिस्ट श्रीकांत बोला की बायोपिक है जो बचपन से नेत्रहीन हैं. फिल्म में उनकी पूरी जर्नी को बयां किया गया है कि कैसे बचपन से ही उनकी पढ़ाई में बड़ी रुचि थी. 10वीं के बाद वह साइंस लेकर पढ़ना चाहते थे लेकिन उन्हें किसी भी जूनियर कॉलेज में एडमिशन नहीं मिलता और फिर वह कोर्ट का दरवाजा खटखटाते हैं. इसके बाद उन्हें दुनिया की सबसे प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी एमआईटी में पढ़ाई करने का मिलता है और फिर वह एक पार्टनर के साथ मिलकर बोलैंट इंडस्ट्री की शुरुआत करते हैं.
FIRST PUBLISHED : May 11, 2024, 08:12 IST