भीलवाड़ाः भीलवाड़ा शहर सहित जिले भर के रहने वाले निवासियों के लिए यह खबर काम की साबित होगी. अगर आप कल सुबह से अपना कोई जरूरी काम करने का सोच रहे हैं तो एक बार यह खबर पढ़ लीजिए. वरना आपको परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है, क्योंकि भीलवाड़ा के ग्रामीण इलाकों में जहां एक और पांच घंटे के लिए बिजली बंद रहेगी तो वही शहरी इलाकों में साढ़े 4 घंटे बिजली बंद रहेगी. ऐसे में अपने सभी जरूरी काम कर ले और देख ले यह लोकेशन….
बिजली विभाग के अनुसार भीलवाड़ा जिले के 11 केवी खरोलिया खेड़ा फीडर पुर, बजरंग पुरा, मूंदड़ा हॉस्पिटल के पास, बस स्टैंड, तेलियां की बाड़ी, चुंगी नाका, सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सदर बाजार, बाईसी मोहल्ला, खरोलिया खेड़ा, जाटों का खेड़ा, कुमारिया खेड़ा, अमृत चौक, देवली रोड और इसके साथ ही 11 केवी खरोलिया खेड़ा फीडर से संबंधित क्षेत्र में शनिवार सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी.
शहरी क्षेत्र में इन जगह होगी बिजली कटौती
भीलवाड़ा के ग्रामीण इलाके ही नहीं, बल्कि शहरी क्षेत्र में भी बिजली कटौती होने वाली है. ऐसे में इन लोकेशन पर बिजली साढ़े 4 घंटे बंद रहेगी. इसी तरह शनिवार सुबह 8:30 बजे से दोपहर 12 बजे तक 11 केवी राजपूत कॉलोनी फीडर , मदर टेरेसा स्कूल के सामने, गंवारिया बस्ती, पालड़ी रॉड, शिव मंदिर, देवनारायण मंदिर, राम मंदिर , आलोक स्कूल, टेम्पो स्टैंड, बी, सी सेक्टर सुभाष नगर, बाबा रामदेव मंदिर, 5 सेक्टर आर सी व्यास, शिवजी गार्डन आदि क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी. ऐसे में अगर भीलवाड़ा शहर के रहने वाले अब हो तो आप अपने जरूरी काम 12:00 के बाद ही शुरू करें.
Tags: Bhilwara news, Local18
FIRST PUBLISHED : May 11, 2024, 19:15 IST