भोपाल. पिछले काफी समय से मेंटेनेंस के काम के चलते भोपाल में बिजली विभाग द्वारा अलग-अलग क्षेत्रों में बिजली काटी की जा रही है. रविवार यानी 12 मई को भी भोपाल के 30 से अधिक इलाकों में कटौती की जाएगी. इसमें इब्राहिमपुरा, दानिश नगर, मंगलावारा, इंद्रपुरी और आईएसबीटी भी शामिल है. कटौती सुबह 7 से दोपहर 3 बजे तक 5 शिफ्ट में होगी. बिजली विभाग द्वारा ये सूचना जनहित में जारी की गई है, ताकि लोग सयम से बिजली से जुड़े काम निपटा लें.
इन इलाकों की कटेगी बिजली
– सुबह 7 से 9 बजे तक आईएसबीटी समेत आसपास के इलाकों की बिजली काटी जाएगी.
– सुबह 7 से दोपहर 11 बजे तक अंबर कॉम्प्लेक्स एवं आसपास के क्षेत्र में बिजली नहीं रहेगी.
– सुबह 7 से दोपहर 12 बजे तक दानिश नगर, रजत नगर, रोहित नगर समेत आसपास के इलाकों में बिजली कटौती की जाएगी.
– सुबह 9 से दोपहर 2 बजे तक इतवारा, सुल्तानिया रोड, तलैया चौकी, नदीम रोड, बुधवारा, नालंदा कॉम्प्लेक्स, चार बत्ती चौराहा, विजय स्तंभ, चटाईपुरा, मोतिया पार्क, रेत घाट, खजुरी, साई स्पर्श, पलक विहार, 24 शेड इंडस्ट्रियल एरिया, इंद्रपुरी, स्पर्श कॉम्प्लेक्स, हाथीखाना, इस्लामपुरा, माखनलाल यूनिवर्सिटी, विजय स्तंभ, छत्रसाल नगर, इतवारा, इब्राहिमपुरा, चटाईपुरा समेत आस पास के इलाकों में बिजली की कटौती की जाएगी.
– सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक बंजारी सेक्टर ए समेत आसपास के इलाकों में बिजली नहीं रहेगी.
Tags: Bhopal news, Local18, Mp news
FIRST PUBLISHED : May 12, 2024, 05:34 IST