Uttarpradesh || Uttrakhand

मदर्स डे पर मलाइका ने मांगा गिफ्ट, बेटे अरहान ने कहा-‘आपके कपड़े बेच दिए’, पढ़ें पूरा Whatsapp chat

Share this post

Spread the love

नई दिल्ली. बीते रविवार को मदर्स डे था और इस मौके पर बॉलीवुड के सभी सितारों ने अलग-अलग अंदाज में अपनी मां को विश किया. जहां ज्यादातर सितारे खास मौके पर अपनी मां को याद कर भावुक होते दिखे, वहीं मलाइका अरोड़ा के बेटे अरहान ने उन्हें कुछ ऐसे अंदाज में विश किया कि सोशल मीडिया यूजर्स हैरान रह गए. इन दिनों इन मां-बेटे का व्हाट्सऐप चैट काफी वायरल हो रहा है. तो चलिए, बताते हैं क्या है पूरा मामला-

दरअसल, अरहान खान ने मदर्स डे के मौके पर सोशल मीडिया पर अपनी मां मलाइका अरोड़ा का व्हाट्सऐप चैट शेयर किया है. इस चैट में अरहान अपनी मां को मदर्स डे विश करते हैं जिसपर मलाइका उनसे पूछती हैं कि वह उनके लिए क्या गिफ्ट लाए? इसके जवाब में अरहान कहते हैं, ‘मैंने आपके कपड़े बेच दिए हैं’. इसपर मलाइका ने कहा कि ठीक है अब इस पैसे से मेरे लिए कुछ गिफ्ट ले आना.

Arhaan Khan, arhaan khan wish for malaika arora, arhaan khan malaika arora fun banter on mothers day, malaika arora fun banter with son, arhaan khan talk show, malaika arora boyfriend

(फोटो साभार-instagram@iamarhaankhan)

इस चैट के आखिर में अरहान भी कहते हैं कि मैं अब इस पैसे से आपके लिए कुछ गिफ्ट खरीदूंगा और फिर उन्होंने कहा ही दोनों एक जैसे दिमाग के हैं और एक ही जैसा सोचते हैं. इन मां-बेटे के इस चैट को पढ़कर सोशल मीडिया यूजर्स हंसी से बेहाल हो गए हैं.

(फोटो साभार-instagram@iamarhaankhan)

पिछले महीने मलाइका अरोड़ा ने अरहान खान के टॉक शो ‘डम्ब बिरयानी’ पर शिरकत की थी. इस शो पर मलाइका ने कहा था कि अरहान खान पूरी तरह से अपने पिता पर गए हैं और कई बार वह खुद इस चीज से हैरान हो जाती हैं कि आखिर दोनों में इतनी सामानता कैसे है.

Tags: Arhaan Khan, Entertainment news., Malaika arora

Source link

Author:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ख़ास ख़बरें

ताजातरीन

× How can I help you?