Uttarpradesh || Uttrakhand

‘मुझे बॉयफ्रेंड चोर कहा गया…’ प्रीति जिंटा के Ex से शादी एक्ट्रेस को पड़ी भारी, सालों बाद बयां किया दर्द

Share this post

Spread the love

preity zinta- India TV Hindi

Image Source : INSTAGRAM
प्रीति जिंटा.

दिल चाहता है, पेज 3 और लागा चुनरी में दाग फेम सुचित्रा पिल्लई इन दिनों अपनी सीरीज ‘ब्रोकन न्यूज 2’ को लेकर सुर्खियों में हैं।  इस सीरीज में सोनाली बेंद्रे, जयदीप अहलावत और श्रिया पिलगांवकर मुख्य भूमिकाओं में हैं।  न्यूज रूम के इर्द-गिर्द घूमती 8 एपिसोड वाली सीरीज खूब चर्चा में है।  इस बीच सीरीज में अहम किरदार निभा रहीं अभिनेत्री सुचित्रा पिल्लई एक अलग वजह से चर्चा में हैं।  दरअसल, सुचित्रा पिल्लई ने हाल ही में उन आरोपों पर चुप्पी तोड़ी है, जिनमें उन्हें बॉयफ्रेंड स्नेचर कहा गया था।  एक्ट्रेस ने सालों बाद खुद को दिए गए ‘बॉयफ्रेंड स्नेचर’ के टैग पर प्रतिक्रिया दी है और लार्स केल्डसन संग अपने रिश्ते पर खुलकर बात की है। 


क्या बोलीं सुचित्रा पिल्लई?

सिद्धार्थ कनन को दिए इंटरव्यू में सुचित्रा पिल्लई ने खुद पर लगे आरोपों पर प्रतिक्रिया दी।  दरअसल, एक्ट्रेस ने लार्स केल्डसन से शादी की है, जो पहले प्रीति जिंटा के बॉयफ्रेंड थे।  प्रीति जीन गुडइनफ से शादी से पहले लार्स केल्डसन संग रिश्ते में थीं।  लेकिन, बाद में दोनों का ब्रेकअप हो गया।  ब्रेकअप के बाद प्रीति जहां जीन को डेट करने लगीं, वहीं लार्स केल्डसन, सुचित्रा से मिले और दोनों डेट करने लगे।  बाद में लार्स और सुचित्रा ने शादी कर ली। 

मैं उनके बीच नहीं आई

उस दौर में सुचित्रा लार्स से अपने रिलेशनशिप को लेकर काफी चर्चा में रहीं।  यहां तक कि सुचित्रा को प्रीति जिंटा का बॉयफ्रेंड स्नेचर तक कहा जाने लगा।  अब सालों बाद एक्ट्रेस ने इस पर अपनी चुप्पी तोड़ी है।  सिद्धार्थ कनन से बातचीत में सुचित्रा ने कहा कि- ‘हां लार्स पहले प्रीति को डेट कर रहे थे।  लेकिन, दोनों के ब्रेकअप की किया वजह थी, इसके बारे में मुझे इसके बारे में कुछ नहीं पता।  मैं और प्रीति कभी भी दोस्त नहीं थे।  हम एक-दूसरे को कॉमन फ्रेंड के जरिए जानते थे।  लार्स और प्रीति कुछ समय तक रिलेशनशिप में थे।  लेकिन, जब लार्स मुझसे मिले तब तक दोनों का ब्रेकअप हो चुका था।  मैं कभी भी उन दोनों के बीच नहीं आई थी।  वो किसी अलग कारण से अलग हुए थे। ‘

क्या थी गलतफहमी?

सुचित्रा ने उस घटना को भी याद किया, जब वह इंग्लैंड से लौटी थीं।  उन्होंने तब एंड्रयू कॉइन को डेट करना शुरू किया था, जो कभी मॉडल अचला सचदेव को डेट कर रहे थे।  इस ब्रेकअप के लिए भी सुचित्रा को ही दोषी ठहराया गया था।  सुचित्रा ने आगे कहा- ‘एक और गलतफहमी थी, जो मेरी वजह से नहीं हुई थी।  जब मैं इंग्लैंड से वापस लौटी, कई मैग्जीन के कवर पेज पर मुझे ‘बॉयफ्रेंड स्नैचर’ कहा गया।  टाइटल में लिखा था- ‘सुचित्रा पिल्लई बॉयफ्रेंड स्नैचर हैं’ ऐसा इसलिए क्योंकि, मैं एंड्रयू कॉइन को डेट कर रही थी।  ये वो रिश्ता था, जिस पर सवाल उठाया जा रहा था।  क्योंकि, एंड्रयू का उनकी गर्लफ्रेंड अचला सचदेव से ब्रेकअप हो गया था।  आज भी मैं और अचला इस पर हंसते हैं। ‘

Source link

Author:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ख़ास ख़बरें

ताजातरीन

× How can I help you?