Uttarpradesh || Uttrakhand

मैगी में चावल मिलाकर खाना बना जानलेवा, बच्चे की हुई मौत, पूरे घर की बिगड़ी तबीयत

Share this post

Spread the love

Report: Syad Qayam Raza

पीलीभीत. उत्तर प्रदेश के पीलीभीत से फूड पॉइजनिंग के चलते एक मासूम बालक की मौत होने का मामला सामने आया है. उसके परिवार के अन्य 5 लोग अस्पात में भर्ती हैं. जिनका इलाज जारी है. बताया जा रहा है कि परिवार के 6 लोगों ने मैगी में चावल मिलाकर खा लिए थे. जिसके बाद से उनकी तबियत बिगड़ गई थी.

पीलीभीत कोतवाली इलाके के गांव राहुल नगर चंदिया हजारा के मनिराज की बेटी सीमा की शादी देहरादून में हुई है. करीब एक माह पूर्व सीमा अपने बेटे रोहन, विवेक और बेटी संध्या के साथ मायके आ गई थी. इसके बाद से मायके में ही रुकी है. मनिराज के घर में मैगी चावल बने थे. सीमा और उसके बच्चों के अलावा बहन संजू, भाभी संजना पत्नी जितेंद्र ने भी मैगी चावल खाए.

यह भी पढ़ेंः यमुना में चलता क्रूज बीच नदी में फंसा, अचानक निकलने लगा धुंआ, अटक गई लोगों की सांसें, फिर…

पांच का इलाज जारी
उसी रात सीमा पत्नी सोनू, उसके बेटे रोहन, विवेक, बेटी संध्या, संजना, संजू  की हालत बिगड़ गई. शुक्रवार सुबह गांव के ही क्लीनिक में सभी को उपचार के लिए भर्ती कराया गया. हालत में सुधार होने पर वह घर लौट गए. शुक्रवार रात फिर सभी की हालत बिगड़ने लगी. उलझन के साथ उन्हें दस्त शुरू हो गए. शनिवार सुबह रोहन (12) पुत्र सोनू की मौत हो गई. इससे अन्य लोग घबरा गए.

मैगी में चावल मिलाकर खाना बना जानलेवा, बच्चे की हुई मौत, पूरे घर की बिगड़ी तबीयत

फूज पॉइजनिंग का मामला
सभी को उपचार के लिए पूरनपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया. सीमा के दूसरे बेटे विवेक की हालत में सुधार न होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया है. एक साथ परिवार के सभी लोगों के बीमार होने से खलबली मच गई. सीएचसी के डॉ. राशिद ने बताया कि बीमार हुए सभी लोगों में फूड पॉइजनिंग के लक्षण हैं. उनका उपचार किया जा रहा है.

Tags: Pilibhit news, UP news, Uttar pradesh news

Source link

Author:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ख़ास ख़बरें

ताजातरीन

× How can I help you?