नई दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग के इस सीजन में अब तक खेल रहे इंग्लैंड के खिलाड़ियों को टीम के छोड़ कर जाने का सिलसिला जारी है. क्रिकेट बोर्ड द्वारा टी20 विश्व कप को देखते हुए सभी को वापस लौटने का आदेश मिला था. राजस्थान रॉयल्स के विस्फोटक बैटर ने मैनू विदा करो गाने के साथ टूर्नामेंट को छोड़ा. धमाकेदार शतक ठोककर आरसीबी के खिलाफ टीम को जीत दिलाने वाले इस बैटर की कमी आगे आने वाले मैच में संजू सैमसन को खलने वाली है.
पिछले कुछ मुकाबलों को छोड़ दें तो इस बार के सीजन में अब तक राजस्थान रॉयल्स का खेल शानदार रहा है. प्लेऑफ की रेस में आगे चल रही टीम के पास 16 अंक हैं और एक जीत के साथ ही टीम अगले दौर का टिकट पक्का कर लेगी. इंडियन प्रीमियर लीग के इस सीजन में टीम के लिए ओपनिंग कर रहे जोस बटलर अब आगे के मुकाबलों में नहीं खेलेंगे. सोमवार 13 मई को राजस्थान रॉयल्स ने एक बेहद भावुक गाने के साथ उनको विदाई दी.
FIRST PUBLISHED : May 13, 2024, 19:47 IST