गाजियाबाद. पुलिस की गिरफ्त में एक ऐसा आरोपी आया है, जो एग्जाम के नाम पर दोस्त की बाइक मांगता था और उसका इस्तेमाल गलत कामों के लिए करता था. पूछताछ में पुलिस को बताया कि वो अपनी बाइक का इस्तेमाल न करके दोस्त की बाइक क्यों मांगता था ? पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
इंदिरापुरम पुलिस टीम गश्त कर रही थी, उसी दौरान मुखबिर की सूचना के आधार पर न्यायखंड निवासी मोबाइल लुटेरा अक्षय कुमार को इंदिरापुरम से गिरफ्तार किया गया. उसके पास विभिन्न कंपनियों के 6 मोबाइल बरामद किए गए.
अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि मोबाइल फोन रिपेयर का काम करता हूं. अपने अन्य साथी के साथ मिलकर राह चलते लोगों से मोबाइल फोन की लूट करता हूं. लूटे गये मोबाइल फोन को अभियुक्त चलते फिरते व्यक्तियों को सस्ते दामों मे बेच देता हूं. फोन को बेचकर मिले रुपयों को आपस मे बराबर- बराबर हिस्सा बांट लेते हैं.
अभियुक्त के पास से बरामद मोबाइलों के सम्बन्ध मे बताया की यह मोबाइल फोन मैंने ही लूटे हैं. बाइक के बारे मे पूछताछ की गयी तो बताया कि लूट की घटना के लिये अपने दोस्तों से उनकी बाइक एग्जाम या अन्य कामों के लिए मांग कर लाता हूं और घटना करने के बाद वापस कर देता हूं. इसके पीछे वजह बतायी कि अगर किसी दिन कैमरे मे बाइक की फोटो आय़े तो दोस्त फंसेगा. इस वजह से अपनी बाइक के बजाए मांग कर लायी गयी बाइक से ही लूट की घटना को अंजाम देता था.
FIRST PUBLISHED : May 12, 2024, 19:37 IST