Uttarpradesh || Uttrakhand

यहां दूल्हों के लिए निकला अजीबोगरीब फरमान, शादी में दाढ़ी रखी तो खैर नहीं, भरना पड़ेगा इतने का जुर्माना

Share this post

Spread the love

भारत में कई जगहों पर सामूहिक विवाह का आयोजन किया जाता है. इनका मकसद होता है, ऐसे परिवारों की मदद करना, जो विवाह पर पैसे खर्च नहीं कर पाते. कई एनजीओ और संस्थान सामूहिक विवाह का आयोजन करवाते हैं. इसमें दुल्हन को गृहस्थी का सारा सामान, दूल्हे को बिजनेस शुरू करने के लिए आर्थिक मदद आदि दी जाती है. एक साथ एक ही मंडप में कई जोड़ों का विवाह रचाया जाता है. हाल ही में कोटा के नागर धाकड़ समाज ने ऐलान किया कि वो एक सौ आठ गांवों का सामूहिक विवाह करवाने जा रहे हैं.

ये सामूहिक विवाह किसी और कारण से भी चर्चा में आ गया है. दरअसल, समाज ने शादी के आयोजन से पहले दूल्हों के लिए एक अजीबोगरीब फरमान भी जारी किया है. इस शादी में सम्मिलित होने आए दूल्हों को दाढ़ी रखना मना है. जी हां, लड़कों को ये साफ़ कह दिया गया है कि कोई भी शादी में दाढ़ी नहीं रखेगा. अगर किसी ने इस नियम का उल्लंघन किया, तो उसे इक्कीस हजार रुपए का जुर्माना भरना पड़ेगा.

जारी किया ऐसा फरमान
सामूहिक विवाह का आयोजन 16 मई को किया जाएगा. इसे लेकर एक बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में फैसला लिया गया कि 108 गांवों के साठ जोड़ों की शादी करवाई जाएगी. इस सम्मलेन में गरीब परिवारों की लड़कियों की शादी करवाई जाएगी. लेकिन शादी में दूल्हों को दाढ़ी ना रखने का ऑर्डर दिया गया है. अगर कोई लड़का दाढ़ी के साथ आएगा, तो उसे नाई से पहले शेव करवाना होगा. अगर ऐसा नहीं किया गया तो दूल्हे को इक्कीस हजार का फाइन भरना पड़ेगा.

असभ्यता की निशानी
सम्मलेन का आयोजन करवाने वाली संस्थान के रमेश नागर ने कहा कि आज के समय में लोग फैशन में दाढ़ी बढ़ाने लगे हैं. लेकिन इसे असभ्यता की निशानी माना जाता है. ऐसे में किसी भी दूल्हे को बड़ी दाढ़ी में शादी में बैठने की परमिशन नहीं दी जा सकती है. बता दें कि इस सामूहिक विवाह के लिए अभी तक साठ कपल्स ने रजिस्ट्रेशन करवाया है. इसमें एक सौ आठ गांवों के जोड़े शामिल होंगे.

Tags: Ajab Gajab, Kota news, Marriage news, Weird news

Source link

Author:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ख़ास ख़बरें

ताजातरीन

× How can I help you?