Uttarpradesh || Uttrakhand

यूजीसी नेट जून के लिए आवेदन करने की बढ़ी डेट, अब इस दिन तक करें अप्लाई, जानें पूरी डिटेल – News18 हिंदी

Share this post

Spread the love

UGC NET June 2024 Registration Extended: उम्मीदवार जो भी सरकारी कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर और जेआरएफ की नौकरी पाना चाहते हैं, तो उन्हें UGC NET की परीक्षा को पास करना होगा. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने UGC NET 2024 जून के लिए आवेदन प्रक्रिया की डेट बढ़ा दी है. अभी तक जो भी उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन नहीं किए हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. UGC के अध्यक्ष ने घोषणा की है कि उम्मीदवारों के पास अब इस परीक्षा के लिए पंजीकरण करने की अंतिम तिथि 15 मई तक है.

NTA ने दावा किया कि एजेंसी को आवेदन करने की अंतिम तिथि को बढ़ाने के लिए उम्मीदवारों से कई अनुरोध प्राप्त हुए हैं. पिछले नोटिस के अनुसार, NTA और UGC ने पहले UGC-NET को 16 जून (रविवार) से 18 जून तक स्थानांतरित करने का निर्णय लिया था. अब, NTA पूरे देश में एक ही दिन में OMR मोड में UGC-NET आयोजित करेगा. आयोग ने यह निर्णय इसलिए लिया है कि UPSC CSE की परीक्षा भी 16 जून को आयोजित होने वाला है और यह UGC NET से टकरा रहा था.

यूजीसी नेट फॉर्म भरने के लिए देना होगा शुल्क 
उम्मीदवार जो भी सामान्य कैटेगरी से ताल्लुक रखते हैं, उनको आवेदन शुल्क के तौर पर 1150 रुपये का भुगतान करना होगा. सामान्य-EWS/OBC-NCL कैटेगरी वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के तौर पर 600 रुपये और ST/SC/PWD कैटेगरी वाले उम्मीदवारों को 375 रुपये का भुगतान करना पड़ेगा.

परीक्षा केंद्र के शहर की सूचना के बारे में नोटिफिकेशन परीक्षा से 10 दिन पहले NTA की वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in और nta.ac.in पर जारी किया जाएगा. उम्मीदवारों को नवीनतम अपडेट के लिए NTA की वेबसाइट www.nta.ac.in और ugcnet.nta.ac.in पर चेक करते रहना चाहिए. इस साल परीक्षा 83 विषयों में ओएमआर (पेन और पेपर) मोड में आयोजित होने वाली है.

UGC NET June 2024 के लिए ऐसे करें आवेदन
UGC NET की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाएं.
होमपेज पर पंजीकरण लिंक पर क्लिक करें.
आवेदन फॉर्म भरें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
इसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें.
भविष्य के संदर्भ के लिए आवेदन फॉर्म को डाउनलोड करके सेव करें.

ये भी पढ़ें…
यूपी पॉलिटेक्निक परीक्षा की डेटशीट जारी, इस दिन से शुरू होगा एग्जाम, जानें तमाम डिटेल
एनएचपीसी में बिना परीक्षा नौकरी पाने का अवसर, 10वीं, ITI पास करें आवेदन, बढ़िया होगी सैलरी

Tags: Ugc, UGC-NET exam

Source link

Author:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ख़ास ख़बरें

ताजातरीन

× How can I help you?