Uttarpradesh || Uttrakhand

यूपी: अमेठी में हंगामा, कांग्रेस ऑफिस के बाहर आधा दर्जन से ज्यादा गाड़ियों में तोड़फोड़, बीजेपी पर लगे आरोप

Share this post

Spread the love

Amethi- India TV Hindi

Image Source : INDIA TV
अमेठी में हंगामा

अमेठी: यूपी के अमेठी से बड़ी खबर सामने आई है। यहां के गौरीगंज स्थित कांग्रेस कार्यालय के बाहर आधा दर्जन से अधिक गाड़ियों के शीशे तोड़े गए हैं। इस घटना के सामने आने के बाद इलाके में तनाव का माहौल है। घटना के बाद कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता आक्रोशित हैं। सीओ समेत स्थानीय पुलिस और अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं।

कांग्रेस ने बीजेपी पर लगाए आरोप 

इस घटना के लिए कांग्रेस ने बीजेपी पर आरोप लगाए हैं। यूपी कांग्रेस ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा, ‘हार के डर से बौखलाई भाजपा। अमेठी में प्रशासन की मौजूदगी में भाजपाइयों ने जिला कार्यालय के बाहर खड़ी दर्जनों गाड़ियों में तोड़फोड़ की। जिला अध्यक्ष प्रदीप सिंघल जी कार्यालय में ही मौजूद थे। उन्होंने कांग्रेसजनों के साथ उपद्रवियों को वहां से भगाया लेकिन पुलिस हर बार की तरह तमाशबीन बनी रही जैसे सब कुछ उसकी शह पर हो रहा हो।’

यूपी कांग्रेस ने कहा, ‘भाजपा अपनी हार पहले ही मान चुकी है तभी इतनी नीचता और ओछी हरकतों पर उतर आए हैं। सनद रहे! कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी के बब्बर शेर किसी से नहीं डरते।’

अमेठी में बीजेपी और कांग्रेस में कांटे की टक्कर

अमेठी में कांग्रेस ने सोनिया गांधी के संसदीय क्षेत्र के प्रतिनिधि रहे किशोरी लाल शर्मा को मैदान में उतारा है। उनका मुकाबला बीजेपी की सीनियर नेता स्मृति ईरानी से है। वहीं बसपा ने इस सीट पर नन्हे सिंह चौहान को उतारा है। हालांकि यहां मुख्य मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस के बीच नजर आ रहा है।

फिलहाल, इस सीट से स्मृति ईरानी सांसद हैं। उन्होंने 2019 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के तत्कालीन अध्यक्ष राहुल गांधी को इस सीट से हराया था। जहां एक ओर कांग्रेस अपना खोया हुआ सम्मान वापस पाने की कोशिश में जुटी है, वहीं बीजेपी एक बार फिर इस सीट पर जीत की मुहर लगाने की कवायद में लगी है। (इनपुट-अमेठी से आलोक की रिपोर्ट)

Source link

Author:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ख़ास ख़बरें

ताजातरीन

× How can I help you?