Uttarpradesh || Uttrakhand

ये दिल्ली पुलिस का ट्विटर हैंडल है या फिर मीम पेज? लोगों को जागरूक करने के लिए अपनाया अनोखा तरीका

Share this post

Spread the love

वायरल वीडियो का स्क्रीनशॉट- India TV Hindi

Image Source : DELHI POLICE TWITTER
वायरल वीडियो का स्क्रीनशॉट

आज के समय में लोगों का अधिकतर फ्री टाइम सोशल मीडिया प्लटेफॉर्म पर मीम देखने और उसे शेयर करने में ही बीतता है। इस बात को दिल्ली पुलिस काफी अच्छे से समझ चुकी है और लोगों को सावधान करने के लिए इसी तरीके को अपनाती है। सोशल मीडिया पर जो भी ट्रेंड चल रहा होता है, दिल्ली पुलिस उसका इस्तेमाल करते हुए लोगों को साइबर क्राइम और अन्य तरह के अपराधों के खिलाफ जागरूक करती है। इसी कारण कई लोग पोस्ट में दिल्ली पुलिस को मीम पेज भी कहती है। अभी दिल्ली पुलिस का एक नया वीडियो वायरल हो रहा है। आइए आपको बताते हैं कि इसके जरिए पुलिस लोगों से क्या कहना चाहती है।

दिल्ली पुलिस ने शेयर किया वीडियो

आप अगर सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं तो आपने देखा होगा कि एक मीम काफी वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स चुप रहता है और दूसरा उससे पूछता है कि उसे क्या हुआ है, वह कुछ बोल क्यों नहीं रहा है? अब तो आपको यह मीम याद आ ही गया होगा। इसी मीम का इस्तेमाल दिल्ली पुलिस ने किया। वीडियो में एक शख्स दूसरे आदमी से ऐसे ही सवाल पूछता है और फिर वह फोन में टेक्स्ट के जरिए बताता है कि क्या हुआ है। दरअसल फोन में लिखा था, ‘SMS पर आए डिस्काउंट लिंक पर क्लिक किया था, अकाउंट खाली हो गया।’

यहां देखें वायरल वीडियो

खबर लिखे जाने तक वीडियो को 33 हजार से अधिक लोगों ने देख लिया है। दिल्ली पुलिस ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘भारी छूट 50%, 75%, 90% ऑफ! लुभावने दिखने वाले ऑफर्स के चक्कर में कहीं खाता 100% खाली न हो जाए। SMS पर आए किसी भी असत्यापित लिंक पर क्लिक न करें।’

ये भी पढ़ें-

स्कूटी पर बैठी महिला ने ऐसा क्या किया जो Video हो गया वायरल? लोग भी ले रहे हैं खूब मजे

कूल बनने के लिए शख्स ने मारा ‘Back Flip’, मगर स्टंट करना पड़ गया भारी, देखें Video

 

Source link

Author:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ख़ास ख़बरें

ताजातरीन

× How can I help you?