झुंझुनूं. झुंझुनूं से बड़ी खबर सामने आई है. झुंझुनूं कोतवाली पुलिस ने रेप के आरोप में राजस्थान पुलिस के एक कांस्टेबल को गिरफ्तार किया है. आरोपी कांस्टेबल को बाद में कोर्ट में पेश किया गया. वहां से उसे जेल भेज दिया गया है. आरोपी कांस्टेबल झुंझुनूं पुलिस लाइन में तैनात था. उसने सोशल मीडिया के जरिए पड़ोसी जिले की एक युवती को अपने प्रेमजाल में फंसाया और फिर उससे रेप किया. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.
झुंझुनूं शहर कोतवाल पवन चौबे ने बताया कि पीड़िता झुंझुनूं से सटे सीकर जिले की रहने वाली है. युवती ने झुंझुनूं पुलिस लाइन में तैनात कांस्टेबल अशोक चौधरी पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का आरोप लगाया था. इस पर पुलिस ने किठाना निवासी 30 वर्षीय कांस्टेबल अशोक चौधरी के खिलाफ दुष्कर्म करने की धाराओं में मामला दर्ज करते हुए जांच की थी. जांच के बाद अशोक चौधरी को गिरफ्तार कर लिया गया.
सोशल मीडिया के जरिए लड़की को फंसाया
शहर कोतवाल के मुताबिक गिरफ्तारी के बाद आरोपी कांस्टेबल अशोक चौधरी को कोर्ट में पेश किया गया. वहां से उसे जेल भेज दिया गया. सूत्रों की मानें तो कांस्टेबल अशोक चौधरी की सोशल मीडिया के जरिए युवती से जान-पहचान हुई थी. युवती की ओर से लगाए आरोपों के मुताबिक अशोक चौधरी ने उसे शादी करने का झांसा देकर झुंझुनूं बुलाया था. वहां पर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए. लेकिन बाद में आरोपी कांस्टेबल ने शादी करने से इनकार कर दिया.
आरोपी कांस्टेबल अशोक चौधरी भी अविवाहित है
इससे पीड़िता टूट गई और वह आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कराने झुंझुंनू कोतवाली पहुंची. वहां उसने पुलिस को पूरी व्यथा बताई और केस दर्ज कराया. अशोक चौधरी भी अविवाहित है. बहरहाल पुलिस पूरे मामले की गहनता से जांच में जुटी है. राजस्थान में पुलिस के खिलाफ इस तरह का यह कोई पहला केस नहीं है. इससे पहले भी राजस्थान पुलिस की छवि शर्मसार कर देने वाली ऐसी घटनाओं से दागदार होती रही है.
FIRST PUBLISHED : May 12, 2024, 16:53 IST