Uttarpradesh || Uttrakhand

राहुल गांधी के चैलेंज पर पीएम नरेंद्र मोदी का पलटवार, बोले- इनके भाषण देख लीजिए, स्क्रिप्ट पढ़ते जा रहे हैं

Share this post

Spread the love

PM Narendra Modi retaliated on Rahul Gandhi challenge said look at his speeches he is reading the sc- India TV Hindi

Image Source : PTI
राहुल गांधी के चैलेंज पर पीएम नरेंद्र मोदी का पलटवार

लोकसभा चुनाव के बीच भाजपा और कांग्रेस के बीच जुबानी जंग छिड़ी हुई है। राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर शुक्रवार को जुबानी हमला करते हुए कहा क मोदी प्रधानमंत्री नहीं, 21वीं सदी के राजा हैं। कैबिनेट, संसद और संविधान से उन्हें कोई लेना देना नहीं है। अपने मन से पीएम मोदी निर्णय लेते हैं। उनके पीछे दो से तीन फाइनेंसर हैं। राजा की असली ताकत उनके ही पास है। राहुल गांधी ने कहा कि देश में बहुत से राजा हुए जिनमें अहंकार नहीं था। वे लोगों की बात सुनते थे। मोदी किसी की नहीं सुनते हैं। दरअसल इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में शुक्रवार को समृद्ध भारत फाउंडेशन के राष्ट्रीय संविधान सम्मेलन में राहुल गांधी ने पीएम नरेंद्र मोदी को खुली चुनौती दे दी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी मुझसे डिबेट नहीं करेंगे। 

राहुल गांधी के चैलेंज पर पीएम मोदी का पलटवार

राहुल गांधी के डिबेट वाले चैलेंज पर पलटवार करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कहा कि मैं आज कांग्रेस को दो टूक कहूंगा। भारत के मुसलमान, कोई इधर-उधर जाएगा, ऐसा मानने की कोशिश न करें। कांग्रेसके शहजादे आए दिन बयानबाजी कर रहे हैं। आप उनके 2014, 2019 और 2024 के चुनावी भाषण देख लीजिए। वह वही स्क्रिप्ट पढ़ते जा रहे हैं, और अभी चैलेंज कर रहे हैं। पीएम मोदी ने कहा कि आप लिख कर रखिए देशवासियों, भाजपा सारे रिकॉर्ड तोड़कर 400 से ज्यादा सीटें जीतने वाली है। 

पाकिस्तान को लेकर पीएम मोदी ने कही ये बात

पीएम मोदी ने आगे कहा कि कांग्रेस वाले कान खोलकर सुन लें। कांग्रेस इस देश में मान्य विपक्ष भी नहीं बन पाएगा। वे 50 सीटों (कांग्रेस) से नीचे सिमटने वाले हैं। कांग्रेस को विपक्ष (संसद में) बनने के लिए लोकसभा की कुल संख्या का 10 फीसदी चाहिए। पीएम मोदी ने कहा कि वे कहते हैं कि संभलकर चलो पाकिस्तान के पास एटम बम है। यह मेर पड़े लोग यह देश के मन को भी मार रहे हैं। कांग्रेस का हमेशा से ऐसा ही रवैया है। आज पाकिस्तान की हालत यह है कि अब वे बम बेचने के लिए निकले हैं। कांग्रेस के इसी कमजोर रवैये के कारण जम्मू-कस्मीर के लोगों ने 60 साल तक आतंक को भुगता है। 

Latest India News

Source link

Author:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ख़ास ख़बरें

ताजातरीन

× How can I help you?