बाबर आजम खाता भी नहीं खोल सके रिजवान ने नाबाद 75 रन बनाए फखर जमां 78 रन बनाकर आउट हुए
नई दिल्ली. पाकिस्तान ने ‘करो-मरो’ मैच में अपनी इज्जत बचा ली है. आयरलैंड के खिलाफ दूसरा टी20 मैच जीतकर पाकिस्तान ने 3 मैचों की टी20 सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है. डबलिन में खेले गए मैच में पाकिस्तान ने 13 रन के कुल स्कोर पर अपने दोनों ओपनर्स के विकेट गंवा दिए थे. कप्तान बाबर आजम खाता भी नहीं खोल सके जबकि युवा ओपनर सैम अयूब भी सस्ते में पवेलियन लौट गए. भला हो, विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान और फखर जमां का, जिन्होंने मुश्किल समय में बेहतरीन पारी खेलकर टीम को संभाला और सीरीज में बराबरी दिलाई. पाकिस्तान के लिए यह मुकाबला जीतना बेहद जरूरी थी. वहीं आयरलैंड बड़ा स्कोर बनाने के बावजूद हार गया. मेजमान टीम ने इस ग्राउंड पर सबसे बड़ा स्कोर खड़ा किया था.
आयरलैंड की ओर से रखे गए 188 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान टीम (PAK vs IRE) ने 16. 5 ओवर में 3 विकेट पर 195 रन बनाए. पाकिस्तान की ओर से मोहम्मद रिजवान (Muhammad Rizwan) ने 46 गेंदों पर 6 चौकों और 4 छक्कों की मदद से नाबाद 75 रन की पारी खेली जबकि फखर जमां (Fakhar Zaman) ने 40 गेंदों पर 78 रन बनाए जिसमें 6 चौके और 6 छक्के शामिल थे. रिजवान और फखर ने तीसरे विकेट के लिए रिकॉर्ड 140 रन की साझेदारी की. इसके बाद विकेटकीपर आजम खान ने 300 के स्ट्राइक रेट से 10 गेंदों पर नाबाद 30 रन बनाकर पाकिस्तान को धमाकेदार जीत दिलाई. आजम खान ने 4 छक्के और एक चौका लगाया.
आयरलैंड ने 7 विकेट पर 193 रन बनाए
इससे पहले आयरलैंड ने पहले बैटिंग करते हुए 7 विकेट पर 193 रन बनाए. मेजबान आयरलैंड की ओर से लोरकन टकर ने सबसे ज्यादा 51 रन की पारी खेली. हैरी टैक्टर 32 रन बनाकर आउट हुए वहीं कुर्तिस कैंफर ने 22 रन का योगदान दिया. गेराथ डिलानी 10 गेंदों पर 28 रन बनाकर नाबाद लौटे. कप्तान पॉल स्टर्लिंग ने 11 रन का योगदान दिया. पाकिस्तान की ओर से तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने 3 विकेट लिए वहीं अब्बास अफरीदी के खाते में 2 विकेट गए.
14 मई को खेला जाएगा तीसरा टी20
पाकिस्तान और आयरलैंड के बीच तीसरा और आखिरी टी20 मैच 14 मई को खेला जाएगा. तीसरा टी20 अब निर्णायक हो गया है. जो टीम तीसरे टी20 मैच को जीतेगी सीरीज उसी के नाम होगी. पाकिस्तान की टीम आखिरी मैच को जीतकर इंग्लैंड के दौरे पर बढ़े हुए मनोबल के साथ जाना चाहेगी. पाकिस्तान 22 मई से इंग्लैंड के खिलाफ उसके घर में 4 मैचों की टी20 सीरीज में भिड़ेगी.
Tags: Fakhar zaman, Ireland, Mohammad Rizwan, Pakistan cricket
FIRST PUBLISHED : May 13, 2024, 06:46 IST