ठाणे. महाराष्ट्र में लोकल ट्रेन से सफर करने वाले लोगों को सोमवार को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा. दरअसल यहां ठाणे जिले में सिग्नल फेल हो जाने से मध्य रेलवे के मुख्य कॉरिडोर पर लोकल ट्रेन सेवाएं बाधित हो गईं.
मध्य रेलवे के एक प्रवक्ता ने बताया कि ठाणे में सभी रेलवे लाइनों पर उपनगरीय क्षेत्रों में संचालित होने वाली ट्रेन सेवाएं सुबह 9.16 बजे कुछ तकनीकी कारणों से बाधित हो गईं. प्रवक्ता ने कहा, ‘ठाणे में सभी लाइनों पर सिग्नल फेल होने के कारण कल्याण (ठाणे में) और कुर्ला (मुंबई में) के बीच लोकल ट्रेन सेवाएं प्रभावित हुईं.’
यह भी पढ़ें- स्वाति मालीवाल से अरविंद केजरीवाल के PA ने की मारपीट, पुलिस को आया फोन, BJP ने बोला हमला
यात्रियों के अनुसार, इस समस्या के कारण ठाणे स्टेशन के दोनों ओर ट्रेनों की कतार लग गई. मध्य रेलवे के प्रवक्ता ने बताया कि सुबह 10.15 बजे सिग्नल प्रणाली फिर से बहाल कर दी गई, जिसके बाद सभी लाइनों पर ट्रेनें सुचारू रूप से शुरू हो गईं.
यह भी पढ़ें- भारत से कनाडा पहुंचा शख्स, पुलिस ने एयरपोर्ट पर ही कर लिया गिरफ्तार, इतिहास की सबसे बड़ी चोरी से जुड़ा नाम
मध्य रेलवे के मुख्य मार्ग से जाने वाली ट्रेनों का उपनगरीय नेटवर्क दक्षिण मुंबई में छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से कल्याण (ठाणे जिले में) और खोपोली (रायगढ़ में) तक फैला हुआ है. प्रतिदिन लाखों यात्री इन मार्गों पर यात्रा करते हैं.
Tags: Mumbai Local train, Mumbai News
FIRST PUBLISHED : May 13, 2024, 13:03 IST