नई दिल्लीः यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने चर्चित शो आप की अदालत में इंडिया टीवी के चेयरमैन रजत शर्मा के सवालों का खुलकर जवाब दिया। एक सवाल के जवाब में सीएम योगी ने कहा कि अगर मुस्लिम समुदाय के लोग रोड पर नमाज पढ़ेंगे तो मैं हनुमान चालीसा पढ़ने वालों को भी रोक नहीं पाऊंगा। मस्जिद या ईदगाह में नमाज पढ़ें, ज्यादा भीड़ हो रही है तो दो-तीन शिफ्ट में नमाज पढ़ लें।
रोड पर नहीं पढ़ें नमाजः सीएम योगी
मुझे प्रदेश के 25 करोड़ लोगों को देखना है। किसी के आवागमन को प्रभावित नहीं करना है। अगर किसी को नमाज पढ़नी है तो ईदगाह या मस्जिद में पढ़ लें। हमें खुशी है कि यूपी में सड़क पर नमाज नहीं पढ़ी जाती है। धार्मिक स्थलों से लाउड स्पीकर हट गए हैं। इससे छात्रों, बीमार लोगों और अन्य लोगों को भी काफी राहत मिली है। छात्र आराम से अपनी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं।