Uttarpradesh || Uttrakhand

लग्जरी पैलेस में अब खौफनाक सांप-बिच्छूओं का डेरा, शाम होते ही भूतिया हवेली में हो जाती तब्दील

Share this post

Spread the love

अंजू प्रजापति/रामपुर: रामपुर में एक ऐसा महल है, जो यहां की रियासत के 9वें शासक नवाब हामिद अली खान ने अपने दौर में बनवाया था. लेकिन, आज यह विशाल महल खौफनाक प्रजातियों का डेरा हो चुका है. चारो तरफ से झाड़ियों से घिरे होने के कारण खंडर में तब्दील हो चुका है. लेकिन आज भी आम आदमी से लेकर बड़े बड़े इंजीनियर तक इस महल की वास्तुकला और निर्माण शैली के कायल है. क्योंकि, रामपुर नवाब ने इस महल को ब्रिटिश इंजीनियर डब्लूसी राइट से बनवाया था.

यह महल जिला मुख्यालय से 40 किलोमीटर दूर शाहबाद तहसील में स्थित है. महल के चारों तरफ पेड़ो की घनी आबादी होने कारण लोग इसके अंदर जाने से डरते हैं. क्योंकि, यहां पर बरसात के मौसम में जहरीले चौड़े फन और लंबे सांप, बिच्छू, विशाल विषखोपड़ा व अन्य खतरनाक प्रजातियों का डेरा है. इसलिए महल की हर खिड़की-दरवाजों पर हर प्रतिबंध लगा दिया है. ताकि, किसी को भी किसी प्रकार की दुर्घटना न हो सके. नवाबी दौर में यहां पांचों तहसीलों की जनसभाएं लगती थी. नवाब हामिद अली खां यही से बैठकर पूरी जनता की समस्याओं का निस्तारण किया करते थे.

चौकीदार जावेद खान के मुताबिक, जिला मुख्यालय से 40 किलोमीटर दूर पुरानी तहसील शाहबाद में है. यह किला नवाब हामिद अली खान ने अपने दौर का सबसे आलीशान लग्जरी पैलेस बनवाया था. सौ से भी अधिक दल वाला विशाल लग्जरी पैलेस अब देखरेख के अभाव में खंडहर में तब्दील हो चुका है. लोग इसे अब कई प्रकार की साँप, बिच्छू, जहरीले बिषखोपड़े व अन्य खौफनाक प्रजातियों का घर मानते हैं.

चौकीदार जावेद खान ने आगे बताया कि वह इस महल में पिछले डेढ़ साल से नौकरी पर है. वह बताते हैं कि नवाबी दौर में बना यह महल जितना खूबसूरत दिखता था. आज उतना ही डरावना दिखने लगा है. क्योंकि, अब महल के अंदरूनी हिस्से में खौफनाक सांप बिच्छू का डेरा है. दहशत की वजह से यहां कोई चौकीदार की नौकरी पर भी नहीं आता है. यह खौफनाक महल शाम 6 से पहले ही बंद कर दिया जाता है. यह महल विदेशी नक्शे पर बनवाया गया था. यहां सामने बने रानी महल के लिए बनाई गई कई रहस्यमयी सुरंग आज भी मौजूद है, जिसमें रानियां अपने महल से सीधे इन सुरंगों के जरिये लग्जरी पैलेस आती जाती थी.

Tags: Local18, Rampur news

Source link

Author:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ख़ास ख़बरें

ताजातरीन

× How can I help you?