हाथरस. पुलिस ने थाना गेट क्षेत्र में एक व्यक्ति की हुई हत्या की घटना का खुलासा करते हुए घटना कारित करने वाले 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. इनकी निशानदेही पर आलाकत्ल (एक डंडा व एक गमछा) बरामद किया गया है. आपको बता दें कि 05.09.2023 को थाना हाथरस गेट पर विजय पाठक पुत्र स्व0 भूरेलाल पाठक निवासी साकेत कालोनी थाना हाथरस गेट जनपद हाथरस द्वारा सूचना दी कि उसका भाई अजय पाठक जो ट्रक ड्राइवर है, दिनांक 16.07.2023 को घर से गया था और वापस नहीं आया है. उसके बारे में तमाम जगह पूछताछ की गई लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली है.
दरअसल, घटना के सम्बन्ध में वादी की प्राप्त लिखित तहरीर के आधार पर थाना हाथरस गेट पर गुमशुदगी दर्ज की गई थी. इसके उपरान्त पुलिस टीम द्वारा अजय पाठक की तलाश हेतु विभिन्न सम्भावित स्थानों पर संभव प्रयास किए गए परन्तु 11.05.2024 को आरोपी ने मृतक के मोबाइल फोन को चालू किया और हाथरस पुलिस ने इंटेलिजेंस के माध्यम से आरोपी को पकड़ा. अजय पाठक उपरोक्त का नर कंकाल अभियुक्तगण सुशील कुमार व विष्णु उर्फ विनय की निशादेही पर KGN ट्रेडर्स इस्लाम नगर टेढी बगिया जूते के सोल के कारखाना थाना ट्रांस यमुना जनपद आगरा के पीछे नाले से बरामद हुआ है. इसके सम्बन्ध में थाना हाथरस गेट पर मु0अ0सं0-247/2024 धारा 302/201 भादवि पंजीकृत किया गया है.
एसओजी/सर्विलांस टीम के साथ पुलिस टीमों ने किया प्रयास
घटना के खुलासे व अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक हाथरस द्वारा टीमों का गठन कर निर्देशित किया गया एवं एसओजी/सर्विलांस टीम को भी लगाया गया था. इसके क्रम में पुलिस टीम ने सबूतों की मदद से घटना का सफल अनावरण किया. आगरा से गिरफ्तार 2 अभियुक्तों की निशादेही पर आलाकत्ल (एक डंडा व एक गमछा) बरामद हुए है. मृतक का नर कंकाल थाना ट्रांस यमुना जनपद आगरा के पीछे नाले से बरामद हुआ है. गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है.
ट्रक कंडक्टर ने स्वीकार किया अपना जुर्म, बताया क्यों किया था मर्डर
अभियुक्तों द्वारा पूछताछ में अपना जुर्म स्वीकार करते हुए अभियुक्त सुशील कुमार द्वारा बताया कि वह मृतक अजय पाठक के साथ गाड़ी/ट्रक पर कन्डेक्टरी के रुप में नागपुर गया था, जहां पर अजय पाठक ने उसके साथ गलत काम किया था. इसलिए उसने अपने लड़के विष्णु उर्फ विनय के साथ मिलकर अजय पाठक (मृतक) से बदला लेने की योजना बनाई थी. 16/07/2023 को अजय पाठक उसके साथ काम करने KGN फैक्ट्री टेढी बगिया आगरा आ गया था, लगभग 15 दिन अजय पाठक ने उसके साथ रहकर आगरा में ही काम किया.
बेटे के साथ मिलकर की थी हत्या और नाले में दबा दिया था शव
दिनांक 28.07.2023 को सुशील कुमार ने अपने पुत्र विष्णु उर्फ विनय को भी अपने पास बुला लिया. जिसके उपरान्त अभियुक्तगणों द्वारा दिनांक 02.08.2023 की रात्रि में अजय पाठक को KGN टैडर्स की छत पर ले जाकर उसके सिर में डंडा मारकर तथा गले में साफी से फंदा डालकर उसकी हत्या कर दी एवं उसके शव को एक प्लास्टिक के कट्टे में बंद कर छत से पीछे की तरफ नाले में गिरा दिया और नीचे जाकर गड्डा खोदकर बोरे सहित शव नाले में दबा दिया. तथा हत्या में प्रयुक्त डण्डा व गमछा को KGN टैडर्स की छत पर बने कमरे में छुपा दिया.
Tags: Brutal Murder, Hathras Case, Hathras crime news, Hathras news, Hathras Police, Hindi news india, Latest hindi news, Live hindi news, UP crime, Up hindi news, Up news india
FIRST PUBLISHED : May 12, 2024, 19:28 IST