छपरा/संतोष. ग्राहक बनकर आए अपराधियों ने एक आभूषण दुकान से 12 लख रुपए के जेवर लूट लिए और आराम से फरार हो गए. छपरा के बनियापुर बाजार में दिनदहाड़े हुए इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. आनन-फानन में पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई. मिली जानकारी के अनुसार, बनियापुर थाना क्षेत्र के मुख्यालय स्थित ज्वेलरी की दुकान से बाइक सवार दो बदमाशों ने पिस्टल के बल पर 12 लाख के जेवर लूट लिया और फरार हो गए.
घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच कर अपराधियों की पहचान के लिये सीसीटीवी कैमरा खंगालने में लगी हुई है. घटना के संबंध में बताया जाता है दिन के करीब 3.30 बजे राधा ज्वेलर दुकान के मालिक सरेयां गांव निवासी लालबाबू के पुत्र राहुल कुमार अपनी दुकान में बैठे थे. इसी क्रम में दो अज्ञात बदमाश दुकान में प्रवेश कर गए और दुकानदार से खरीदारी के लिए जेवर दिखाने की बात की, इस पर दुकानदार के द्वारा जेवर दिखाया जा रहा था. इतने में दोनों अज्ञात बदमाश ने दुकानदार के सामने पिस्टल निकाल दी तथा जेवर की थैली लेकर फरार हो गए.
उस जेवर की थैली में दो सौ ग्राम सोने का जेवर तथा एक चांदी का जेवर बताया जाता है. उसकी कीमत लगभग 12 से 14 लाख आंकी जा रही है. इस घटना के बाद उक्त दुकानदार हल्ला करता तब तक बदमाश अपनी बाइक से निकल चुके थे. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच कर तहकीकात में लगी हुई है. एसपी गौरव मंगल ने कहा कि पुलिस इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
FIRST PUBLISHED : May 12, 2024, 24:03 IST