लोकसभा चुनाव 2024 का चौथा चरण बीते सोमवार को समाप्त हो चुका है। इस फेज में देश के 10 राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेश की 96 सीटों पर वोटिंग हुई है। चौथे फेज की वोटिंग में लोगों ने जमकर मतदान किया है और 2019 के चुनाव के वोटिंग फीसदी को भी पीछे छोड़ दिया है। निर्वाचन आयोग की ओर से देर रात साझा किए गए चुनावी आंकड़ों के मुताबिक, देश की विभिन्न लोकसभा सीटों पर चौथे चरण में कुल 67.25 फीसदी वोटिंग हुई है। इसमें सबसे ज्यादा मतदान पश्चिम बंगाल में हुआ है। आपको बता दें कि ये आंकड़े संभावित हैं। चुनाव आयोग कुछ ही दिनों में नए आंकड़े जारी करेगा जिसमें मतदान प्रतिशत थोड़ा और बढ़ सकता है।
2019 चुनाव से ज्यादा मतदान
लोकसभा चुनाव 2024 के चौथे फेज में 67.25 प्रतिशत मतदान हुआ जो 2019 के चुनावों में इस चरण की तुलना में 1.74 प्रतिशत ज्यादा है। आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के बाद 23 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 379 सीट पर अब तक मतदान पूरा हो चुका है। आंध्र प्रदेश, सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश के विधानसभा चुनावों के लिए भी मतदान पूरा हो चुका है।
किस राज्य में कितनी वोटिंग?
चौथे चरण में तेलंगाना की सभी 17 लोकसभा सीट, आंध्र प्रदेश की 25, उत्तर प्रदेश की 13, बिहार की पांच, झारखंड की चार, मध्य प्रदेश की आठ, महाराष्ट्र की 11, ओडिशा की चार, पश्चिम बंगाल की आठ और जम्मू-कश्मीर की एक सीट पर मतदान संपन्न हुआ है। इसमें पश्चिम बंगाल 78.44 प्रतिशत मतदान के साथ सबसे आगे रहा। आंध्र प्रदेश में 78.25 प्रतिशत और ओडिशा में 73.97 प्रतिशत मतदान हुआ। मध्य प्रदेश में 71.72 प्रतिशत, बिहार में 57.06 प्रतिशत, झारखंड में 65.31 प्रतिशत, महाराष्ट्र में 59.64 प्रतिशत, तेलंगाना में 64.87 प्रतिशत और उत्तर प्रदेश में 58.05 प्रतिशत मतदान हुआ। जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर निर्वाचन क्षेत्र में 37.98 प्रतिशत मतदान हुआ जो कि दशकों में सबसे ज्यादा मतदान है।
अगले फेज का चुनाव कब?
लोकसभा चुनाव 2024 के 4 चरण संपन्न हो चुके हैं और इन सभी चरणों में क्रमश: 66.14 प्रतिशत, दूसरे चरण में 66.71 प्रतिशत, 65.68 प्रतिशत और 67.25 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है। देश में अगले तीन चरणों के लिए मतदान 20 मई, 25 मई और एक जून को होगा। सभी सीटों पर हुए चुनाव की मतगणना चार जून को होगी। (इनपुट: भाषा)