लोकसभा चुनाव 2024 के तीन चरणों के चुनाव संपन्न हो चुके हैं। अब चौथे चरण के तहत वोटिंग 13 मई 2024 को आयोजित की जाएगी। सभी राजनीतिक दल प्रचार प्रसार में लगे हुए हैं। इसी क्रम में कांग्रेस नेता राहुल गांधी और तेलंगाना के सीएम रेवंत रेड्डी एक साथ आरटीसी बस में घूमते हुए दिखाई दिए हैं। बता दें कि तेलंगाना में कुछ महीने पहले हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल कर के सरकार बनाई थी। इसलिए कांग्रेस लोकसभा चुनाव में भी एक बार फिर से उसी प्रदर्शन को दोहराने की उम्मीद कर रही है।
यात्रा का वीडियो सामने आया
तेलंगाना के हैदराबाद में कांग्रेस नेता और वायनाड और रायबरेली सीट से पार्टी के लोकसभा उम्मीदवार राहुल गांधी और तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने जन जत्था सभा में भाग लिया था। इसके बाद दोनों नेताओं ने आरटीसी बस में यात्रा की। उनके साथ आम लोग भी यात्रा करते हुए दिखाई दिए। इस यात्रा का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
तेलंगाना में कब है चुनाव?
दक्षिण भारत के राज्य तेलंगाना में लोकसभा की कुल 17 सीटें हैं। इन सभी 17 लोकसभा सीटों पर चौथे चरण में एक साथ 13 मई को वोटिंग होगी। राज्य में मुख्य मुकाबला कांग्रेस, भारतीय जनता पार्टी और चंद्रशेखर राव की BRS के बीच है। भाजपा भी इस बार राज्य की ज्यादा से ज्यादा सीटों पर जीत हासिल करने के लिए पूरा दम लगा रही है।