Uttarpradesh || Uttrakhand

वेस्ट यूपी में पारा 40 के पार, मौसम के तल्ख तेवर, दोपहर में सड़कों पर सन्नाटा

Share this post

Spread the love

मेरठ. प्रचंड गर्मी के बीच वेस्ट यूपी में आजकल 4 जून को आने वाले लोकसभा चुनावों के रिजल्ट्स को लेकर भी ख़ूब चर्चा चल  रही है. लोगों का कहना है कि राजनीतिक गर्मी के आगे प्रचंड गर्मी तो फिलहाल फीकी लग रही है. लोगों ने कहा कि राजनीतिक बयानबाज़ियों की गर्मी के आगे गर्मी भी घुटने टेकती नजर आती है. मौसम के तल्‍ख तेवरों को देखते हुए लोगों का कहना है कि इससे पूरा शेड्यूल ही बदल गया है. दोपहर को घरों में कैद रहना पड़ता है तो खानपान पर भी असर पड़ गया है.

मई में गर्मी के तेवर तल्ख हो गए हैं. मेरठ में पारा फिर 40 के पार पहुंच चुका है. दोपहर में सड़कों पर सन्नाटा नज़र आता है. बीते दिनों में सुबह साढ़े 11 बजे ही पारा 33 डिग्री पहुंच गया. दोपहर ढाई बजे के बाद यह 40.2 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. हवाएं और सूरज की तेज धूप की जुगलबंदी लोगों के लिए असहनीय हो गई है. गर्मी की वजह से दोपहर में बाजारों और सार्वजनिक स्थलों पर सन्नाटा छाया रहता है.

बेल का शरबत पी रहे, मौसमी फल खा रहे लोग
लोग तरह तरह से गर्मी को मात देने की जुगत में जुटे हैं. ख़ासतौर से गन्ने का जूस पीकर लोग गर्मी को मात देने की जुगत में जुटे हैं. बेल का जूस, कोल्ड ड्रिंक्स भी पीकर लोग गर्मी से राहत पाना चाहते हैं. मौसमी फल जामुन आम खाकर भी लोग गर्मी को टाटा कहना चाहते हैं. लेकिन गर्मी इतनी प्रचंड है कि  कुछ देर के लिए तो शीतल पेय से राहत मिल जाती है लेकिन कुछ मिनटों बाद फिर से आसमान से बरसती आग लोगों को झुलसाने लगती है.

वेस्ट यूपी में पारा 40 के पार, मौसम के तल्ख तेवर, दोपहर में सड़कों पर सन्नाटा

प्रचंड गर्मी के साथ राजनीतिक चर्चा हो रही
इधर प्रचंड गर्मी के बीच लोग शीतल पेय पीते हुए राजनीतिक चर्चा भी ख़ूब कर रहे हैं. चार जून को आऩे वाले लोकसभा चुनाव के रिजल्ट्स को लेकर भी लोग ख़ूब चर्चा कर रहे हैं. लोग ये भी कहते नज़र आ रहे हैं कि गर्मी तो फिर भी कम है; राजनीतिक गर्मी चरम पर है. सबके अपने अपने दावे हैं. कुछ लोगों का ये भी कहना है कि राजनीतिक गर्मी ने गर्मी को पीछे छोड़ दिया है.

Tags: Bad weather, Extreme weather, Heat Wave, Latest weather news, Meerut Chor Bazaar, Meerut city news, UP Weather, West up rain

Source link

Author:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ख़ास ख़बरें

ताजातरीन

× How can I help you?