Uttarpradesh || Uttrakhand

वोटर लिस्ट में बड़ा खेल: मृतकों को बना दिया वोटर, जिंदा लोगों के नाम गायब; उठे सवाल

Share this post

Spread the love

वोटर लिस्ट में बड़ा खेल।- India TV Hindi

Image Source : PTI/FILE/REPRESENTATIVE IMAGE
वोटर लिस्ट में बड़ा खेल।

सीतापुर: देश भर में लोकसभा चुनाव को लेकर मतदान हो रहा है। मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए निर्वाचन आयोग की तरफ से लगातार जागरुकता अभियान चलाए जा रहे हैं। सीतापुर जिला प्रशासन ने भी नागरिकों को जागरूक करने के लिए विभिन्न अभियान चलाए। सीतापुर में चौथे चरण के तहत मतदान होना है, जिसके लिए BLO घर-घर जाकर मतदाता पर्ची पहुंचा रहे हैं। वहीं मतदाता सूची में गड़बड़ी का भी मामला सामने आया है। दरअसल, यहां मतदाता सूची में कई मृत लोगों के भी नाम शामिल कर दिए गए हैं। वहीं दूसरी तरफ कई ऐसे भी लोग हैं, जिनके नाम ही मतदाता सूची में शामिल नहीं हैं। इसे लेकर मतदाताओं में निराशा देखने को मिली। 

मृतकों के नाम लिस्ट में शामिल

दरअसल, पूरा मामला सदर तहसील क्षेत्र के विजय लक्ष्मी नगर मोहल्ले का है। यहां जीवित लोगों के नाम मतदाता सूची से गायब हैं और जो किसी न किसी कारण से मृत हो चुके हैं उनके नाम मतदाता सूची में शामिल कर दिए गए हैं। विजयलक्ष्मी नगर के आर्य कन्या इंटर कालेज के कमरा नम्बर 2 के कई ऐसे मतदाता हैं, जिनका नाम सूची से गायब है। विजयलक्ष्मी नगर निवासी गायत्री मिश्रा कहती हैं कि मेरा नाम वोटर लिस्ट से गायब है, जबकि मेरे दिवंगत पति का नाम लिस्ट में है। जब वोटर लिस्ट में नाम बढ़ाए जा रहे थे तो मैंने फोटो और आधार कार्ड BLO के पास जमा किया था, फिर भी मेरा नाम लिस्ट से गायब है।

अधिकारियों ने बोलने से किया इनकार

यहीं के निवासी अमित महेंद्र जो कि कोरोना के कारण काल के गाल में समा गए थे, उनका नाम वोटर लिस्ट में है। इसी पोलिंग बूथ की मतदाता प्रेमलता पत्नी स्व. सुंदर लाल का वर्षों पहले देहांत हो चुका है। इसके बावजूद उनका नाम वोटर लिस्ट में शामिल है। हालांकि ये मामला तो केवल एक वार्ड एक पोलिंग बूथ के कमरा नम्बर 2 का है, सीतापुर नगर पालिका क्षेत्र में 30 वार्ड हैं ना जाने ऐसे कितने लोग होंगे जो लोकसभा चुनाव 2024 में वोट देने से वंचित रह जाएंगे। कहीं ना कहीं इसमें वोटर लिस्ट तैयार करने में हीलाहवाली का मामला सामने आ रहा है। जब इस विषय पर अधिकारियों से बात की गई तो अधिकारी नजरें बचाते नजर आए और कैमरे पर कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया।

मतदाता सूची में शामिल मृतकों के नाम-

1- वोटर लिस्ट में क्रम संख्या 327


नाम: प्रेमलता 

पति का नामः सुन्दर लाल 

मकान संख्या: 196 

आयु: 79 

लिंग: महिला 

वोटर आईडी कार्ड संख्या GNP1949965

2- वोटर लिस्ट में क्रम संख्या 320 

नाम: विजय कुमार

पिता का नामः एस डी मिश्रा

मकान संख्या: 194

आयु: 60

लिंग :पुरुष

वोटर आईडी कार्ड संख्या GNP1949940

3- वोटर लिस्ट में क्रम संख्या 46 

नाम: अमित महेन्द्र 

पिता का नामः राम बाबू महेन्द्र 

मकान संख्या: 13 

आयु: 42 

लिंग: पुरुष 

वोटर आईडी कार्ड संख्या UP/17/079/0267144

इन मृतकों के नाम हैं शामिल।

Image Source : INDIA TV

इन मृतकों के नाम हैं शामिल।

(इनपुट- मोहित मिश्रा)

यह भी पढ़ें- 

शख्स ने पत्नी, सास और दो मासूमों को उतारा मौत के घाट; 4 लाशें देख पसरा मातम

सनकी शख्स ने मां-पत्नी और 3 मासूमों को मारी गोली, फिर कर ली खुदकुशी; 6 लाशों को देख मचा हड़कंप

Source link

Author:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ख़ास ख़बरें

ताजातरीन

× How can I help you?