Uttarpradesh || Uttrakhand

शख्‍स को अचानक मिले 83 लाख, पलभर में ही उड़ा दिए, अब सरकार से मदद की गुहार

Share this post

Spread the love

बुजर्ग कह गए हैं क‍ि‍ पैसा आ जाए तो संभालकर खर्च करो. क्‍योंक‍ि उडकर खर्च क‍िया तो नतीजा भयावह होगा. ब्रिटेन के रहने वाले डेन‍ियल मिलर के साथ कुछ ऐसा ही हुआ. मिलर गरीब पर‍िवार से थे. एक छोटी सी नौकरी से घर-पर‍िवार का खर्च चलता था. लेकिन अचानक रिटायरमेंट के वक्‍त उनके भाग्‍य ने पलटी खाई. क‍िस्‍मत ने साथ दिया और उन्‍होंने लॉटरी में 80 हजार डॉलर (83 लाख रुपये) जीत ल‍िए. उन्‍हें लगा क‍ि सबकुछ बदल जाएगा. बस क्‍या था. उन्‍होंने सिर्फ 2 महीने में सारे पैसे खर्च कर दिए. उन्‍हें लगा क‍ि नौकरी से पेंशन मिलेगी ही, पूरा जीवन उससे कट जाएगा. लेकिन हुआ कुछ ऐसा क‍ि अब उनके पास कोई पैसा नहीं आ रहा है. सरकार से मदद की गुहार लगा रहे हैं.

म‍िरर की रिपोर्ट के मुताबिक, डे‍न‍ियल मिलर रिटायर इन द‍िनों बीमार‍ियों जूझ रहे हैं. उनकी 63 साल की पत्‍नी ब्रिजेट उनकी देखभाल करती हैं. वे खुद से चल भी नहीं सकते. मिलर कहते हैं, मैंने अपने जीवन की सबसे बड़ी गलती की. आज हर पल मुझे पछतावा होता है क‍ि काश मैंने ऐसा नहीं क‍िया होता. लोट्टो लॉटरी जैकपॉट जब मेरे हाथ लगा क‍ि भरोसा था क‍ि अब सारी दिक्‍कतें दूर हो जाएंगी. लेकिन नहीं पता था क‍ि इसके बारे में कार्य और पेंशन विभाग (डीडब्ल्यूपी) को भी जानकारी देनी होती है.

सारे पैसे सिर्फ 2 महीने में खर्च कर दिए
मिलर ने कहा, मैंने सारे पैसे सिर्फ 2 महीने में खर्च कर दिए. पर‍िवार के साथ क्रूज पर घूमे, वेकेशन एंज्‍वॉय क‍िया. घर को रिनोवेट करवाया. पर‍िवार, दोस्‍तों और कई पड़ोसियों को दान में पैसे दिए. लगा क‍ि रिटायरमेंट के बाद पैसे मिलेंगे, पेंशन भी मिलेगी. उससे पूरा जीवन अच्‍छे से बीत जाएगा. लेकिन एक गलती की वजह से हम कंगाल हो गए. जैसे ही पेंशन डीडब्‍ल्‍यूपी को पता चला क‍ि मैंने जैकपॉट जीता है, उन्‍होंने कहा-आपके खाते में 80 हजार पाउंड आए हैं. आपने हमें जानकारी नहीं दी, इसल‍िए रिटायरमेंटल बेनिफ‍िट आपको नहीं मिलेगा. आप होम एलाउंस, आयकर, परिषद कर में कटौती समेत कोई भी लाभ नहीं ले सकते.

यह एक बुरा सपना है
मिलर ने कहा, यह एक बुरा सपना है. मैं नहीं जानता था कि मुझे क्‍या करना चाहिए. मुझे नहीं पता था क‍ि कहां जाना है. मैंंने सारे पैसे खर्च कर दिए. डिपार्टमेंट ने कहा, आपने खुद अपने पैसों से खुद को वंच‍ित कर लिया है. अब मिलर को हर महीने सिर्फ 100 रुपये की पेंशन मिल रही है. उनकी पत्‍नी को हर हफ्ते 6200 रुपये मिलते हैं, जिससे वे अन्‍य बिलों का भुगतान करते हैं. मिलर की पत्‍नी ब्रिजेट ने कहा, हमें थोड़ी सी किस्मत खराब होने की सजा दी जा रही है. सरकार को हम जैसे लोगों की मदद करनी चाह‍िए.

Tags: Ajab Gajab, Khabre jara hatke, Weird news

Source link

Author:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ख़ास ख़बरें

ताजातरीन

× How can I help you?