उन्नाव. डबल मर्डर केस में पुलिस ने खुलासा करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. एडिशनल एसपी प्रेमचंद्र ने बताया कि मृतिका मां-बेटी की हत्या ईंट भट्ठा व्यवसायी की पत्नी ने अपने ड्राइवर, नौकर व 2 अन्य की मदद से की. महिला की हत्या की वजह ईंट भट्ठा व्यवसायी के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रहना निकला. ईंट भट्ठा व्यवसायी की पत्नी ने महिला को रास्ते से हटाने के लिए खौफनाक साजिश रची. उसकी बेटी सच न उगल दे इसलिए मासूम को मौत के घाट उतार दिया.
पुलिस ने हत्या की मास्टर माइंड महिला, ईंट भट्ठा मालिक (प्रेमी) समेत दो अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. एक आरोपी पुलिस के चंगुल से बाहर है. पुलिस के खुलासा में मृतका के पास से मिले पर्स ने सबसे अहम भूमिका निभाई है. बता दें, हसनगंज कोतवाली क्षेत्र के लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे की सर्विस लेन पर ताला सराय गांव के पास बीते मंगलवार भोर पहर एक युवती व बच्ची की हत्या कर शव फेंके जाने की गुत्थी लगभग सुलझ गई है.
ज्वेलर्स की दुकान का पर्स व विजिटिंग कार्ड से मिला पहला सुराग
मृत महिला की पहचान रोशनी (25) पत्नी छोटू तिवारी व मासूम बेटी दिव्या की लखीमपुर खीरी कांशीराम कॉलोनी निवासी के रूप में हुई है. उसके पास से हरदोई के लखनऊ रोड मन्ना पुरवा के सुनील कुमार ज्वेलर्स की दुकान का पर्स व विजिटिंग कार्ड मिला था. एसपी द्वारा गठित चार सदस्यीय टीम ने दुकान पहुंचकर उसकी पहचान कराई थी. इस पर सर्राफ ने एक मोबाइल नंबर दिया था. इसी नंबर के सहारे उसकी पहचान की गई.
पुलिस ने कड़ाई से की पूछताछ तो उगल दिया सच
पुलिस की जांच में पता चला कि महिला का अपने पति से शादी के कुछ समय बाद अलगाव हो गया था. इसके बाद से वह लखनऊ के पारा स्टेट लान के पास रहने लगी थी. मृतका के घर से 500 मीटर दूर रहने वाले उसके भट्ठा मालिक मोनू मौर्य व उसकी पत्नी ज्योति को पुलिस ने उठाकर कड़ाई से पूछताछ की तो ज्योति ने सच उगल दिया. उसने बताया कि पति मोनू से महिला के अवैध संबंध थे. कई बार मना करने पर भी वे लोग नहीं माने.
पति के मोबाइल से किया था फोन, कह दी थी ये बात
5 मई को दोनों ने शादी की सालगिरह भी मनाई थी. जिसका पता मोनू की पत्नी ज्योति को चला तो उसने खुद की जिंदगी को बर्बाद होते देख पति की प्रेमिका को रास्ते से हटाने के लिए हत्या की खौफनाक कहानी रच दी . ज्योति ने 6 मई की देर रात रोशनी को अपने पति मोनू के मोबाइल फोन से कॉल कर बताया कि मोनू की तबीयत बिगड़ गई है अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हम तुमको लेने आ रहे हैं. घर पहुंचकर ज्योति ने रोशनी व उसकी 5 साल की बेटी दिव्या को कार में बैठाया.
रात के अंधेरे में घटना को दिया था अंजाम
इस दौरान ज्योति ने अपने ड्राइवर निरंकार, नौकर कल्लू , प्रिंस समेत 2 अन्य साथियों के साथ हत्या की घटना को अंजाम दिया. उसके बाद रात के अंधेरे में कार से हसनगंज कोतवाली क्षेत्र के लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे की सर्विस लेन पर मां-बेटी के शव फेंक कर फरार हो गए थे. पुलिस ने 3 दिन में हत्या का खुलासा कर घटना में प्रयोग कार, मुख्य आरोपी महिला, नौकर कल्लू समेत तीन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
Tags: Brutal crime, Hindi news, Latest hindi news, Today hindi news, Unnao Case, Unnao Crime News, Unnao News, Unnao Police, Up hindi news, UP news, Up news today, UP news updates
FIRST PUBLISHED : May 10, 2024, 19:16 IST