दमोह: एमपी के दमोह से एक दिल दहला देने वाला मामला निकलकर सामने आया है, जहां बटियागढ़ थाना क्षेत्र के केरबना गांव में रहने वाली दशोदा लोधी ने अपने ही जिगर के टुकड़ों की दुश्मन बन गई. दरअसल, दशोदा पति रज्जू लोधी के साथ सेमरा गांव स्थित अपने मायके जाना चाहती थी. वहां उसकी भतीजी की 26 अप्रैल को शादी थी. रज्जू के लाख मना करने के बाद भी दशोदा नहीं मानी.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, पति के मायके जाने से इनकार पर दशोदा नाराज हो गई. पति-पत्नी के बीच करीब 1 घंटे तक तू-तू मैं-मैं चलती रही. कुछ देर बाद जब मामला शांत हुआ तो गुस्से से लाल दशोदा ने धमकी देते हुए रज्जू से कहा- कुछ ऐसा करूंगी कि तुम जीवन भर पछताओगे. ऐसा कहकर वह तीनों बच्चों को साथ लेकर मायके का बोलकर घर से निकल गई.
ननिहाल नहीं पहुंचा परिवार तो पति परेशान
इधर, रज्जू को पता चला कि पत्नी दशोदा अपने बच्चों के साथ देर रात तक मायके नहीं पहुंची. रज्जू जानता था कि उसकी पत्नी गुस्सैल स्वभाव की है, इसलिए उसने तुरंत पत्नी के साथ बच्चों की खोजबीन शुरू कर दी. रज्जू ने पुलिस को बताया कि 4 मई को जब वह ससुराल पहुंचा तो वहां दशोदा छोटी बच्ची के साथ मौजूद थी. जब मैंने उससे दो और बच्चों के बारे में पूछा तो दशोदा ने बताया कि 30 अप्रैल को बरा तिराहा केरबना गांव के खेत में बने कुएं में दोनों धकेल दिया था. वहीं उनकी मौत हो गई. यह सुनकर सबके पांव तले जमीन खिसक गई.
कुएं में उतराती मिली लाश
4 मई को इस मामले की जानकारी बटियागढ़ पुलिस को मिली तो पुलिस मौके पर पहुंची तो कुएं में दोनों बच्चों के शव उतराते हुए मिले. पुलिस ने उन्हें निकलवाया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इसके बाद पुलिस ने हत्याकांड का खुलासा करते हुए कलयुगी मां दशोदा को अपने ही बेटा-बेटी के कत्ल के आरोप में गिरफ्तार कर लिया. बटियागढ़ थाना प्रभारी नेहा गोस्वामी ने आरोपी मां दशोदा बाई लोधी (30) को सलाखों के पीछे डाल दिया है.
Tags: Crime News, Damoh News, Local18, Mp news
FIRST PUBLISHED : May 12, 2024, 20:39 IST