Uttarpradesh || Uttrakhand

श्रेयस तलपड़े ने हार्ट अटैक के बाद लिया ये बड़ा फैसला, अपकमिंग प्रोजेक्ट को लेकर कही ये बात

Share this post

Spread the love

Shreyas Talpade took this big decision after heart attack on upcoming projects- India TV Hindi

Image Source : INSTAGRAM
श्रेयस तलपड़े

श्रेयस तलपड़े को पिछले साल मुंबई में दिल का दौरा पड़ा था। 47 वर्षीय अभिनेता मुंबई में ‘वेलकम टू द जंगल’ की शूटिंग कर रहे थे और शूटिंग के बाद बेहोश हो गए। एंजियोप्लास्टी कराने वाले श्रेयस तलपड़े का कहना है कि वह पूरी तरह से ठीक होने तक अपकमिंग एक्शन मूवी पर काम नहीं करने वाले हैं वह अभी आराम से काम करना चाहते हैं। इतना ही नहीं वह कुछ फनी फिल्में करना चाहते हैं। वहीं एक्टर इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘कर्तम भुगतम’ को लेकर भी लोगों के बीच जबरदस्त चर्चा में बने हुए हैं। इस बीच अब श्रेयस तलपड़े ने हार्ट अटैक के बाद अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट को लेकर नया फैसला लिया है।

हार्ट अटैक के बाद श्रेयस तलपड़े ने लिया बड़ा फैसला

श्रेयस तलपड़े ने कहा, ‘अभी मैं पूरी तरह से रिकवर नहीं हुआ हूं। मेरे डॉक्टरों ने कहा है छह महीने और तुम्हें आराम करना चाहिए। इसलिए मेरे अपकमिंग प्रोजेक्ट का आपको इंतजार करना होगा।’ पीटीआई से बातचीत के दौरान उन्होंने आगे कहा, ‘हार्ट अटैक के पहले जो फिल्में मैंने साइन की है उनमें से कुछ ऐसी मूवी हैं जिन पर मैं काम कर रहा हूं, जिनमें खतरनाक एक्शन सीक्वेंस या हाई-इंटेंसिटी ड्रामा सीक्वेंस नहीं हैं इसलिए मैं अभी अपने साइन किए हुए प्रोजेक्ट पर काम करना चाहता हूं। पूरी तरह से ठीक होने के बाद अपकमिंग प्रोजेक्ट साइन करूंगा।’

कर्तम भुगतम की रिलीज डेट

बता दें, श्रेयस तलपड़े ‘कर्तम भुगतम’ में नजर आएंगे। सोहम पी शाह द्वारा निर्देशित यह फिल्म एक साइको थ्रिलर है और 17 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। विजय राज, मधु और अक्षा परदासनी भी ‘कर्तम भुगतम’ में दिखाई देने वाले हैं। हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज होने वाली यह फिल्म गंधार फिल्म्स एंड स्टूडियो प्राइवेट लिमिटेड द्वारा निर्मित है।

श्रेयस तलपड़े के अपकमिंग प्रोजेक्ट

कंगना रनौत की ‘इमरजेंसी’ में भी श्रेयस तलपड़े दिखाई देंगे, जिसमें उन्होंने पूर्व प्रधान मंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की भूमिका निभाई है। कॉमेडी फिल्म ‘वेलकम टू द जंगल’ और अल्लू अर्जुन के पुष्पा राज की आवाज में एक्टर धमाका करने वाले हैं। श्रेयस तलपड़े ‘पुष्पा 2: द रूल’ का हिंदी डब करेंगे।

Latest Bollywood News

Source link

Author:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ख़ास ख़बरें

ताजातरीन

× How can I help you?