भागलपुर. जल्द ही भागलपुर के बाइपास स्थित निर्माणाधीन रिक्शाडीह बस स्टैंड से लोगों को बस मिलने लगेगी. इसको लेकर जिलाधिकारी नवल चौधरी ने बस स्टैंड का जायजा भी लिया. उन्होंने स्टैंड की जमीन को ठोस करने हेतु चल रहे निर्माण कार्य को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए. जमीन को इस तरह से ठोस किया जाएगा, की बरसात या धूप के समय वाहन चालक या यात्री को कोई कठिनाई न हो.
उन्होंने डिक्शन मोड़, रेलवे स्टेशन पर यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित रखने हेतु वहां से चलने वाली बसों के मालिकों से जिला परिवहन पदाधिकारी को स्वघोषणा पत्र प्राप्त करने के निर्देश दिए कि वहां से बस खुलने के बाद पुल पर या शहर के बीच में रुक-रुक कर सवारी नहीं उठाएंगे. इसके उपरांत इसका उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध पेनाल्टी चालान काटने के निर्देश दिए.
2500 रुपए तक का लग सकता है जुर्माना
यह चालान हजार रुपये से लेकर 2500 तक लग सकता है. साथ ही अनुमंडल पदाधिकारी सदर को वहां के दुकानदारों से स्वघोषणा पत्र लेने का निर्देश दिया कि वह अपने दुकान के सामने ठेला या फेरीवाले को जगह नहीं देंगे. उन्होंने पुलिस उपाधीक्षक यातायात आशीष कुमार सिंह को डिक्सन मोड़ के आसपास की सड़कों को अतिक्रमण मुक्त रखने हेतु ठोस कार्रवाई करने के निर्देश दिए. साथ ही अतिक्रमण पाए जाने पर वहां प्रतिनियुक्ति पुलिस जवान के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए.
सड़क किनारे से हटाए जाएंगे पोल
कार्यपालक अभियंता पथ निर्माण विभाग, भागलपुर को सड़क के किनारे फ्लैंक को भरकर मोटरेबल करने के साथ-साथ सड़कों को दुरुस्त करने के निर्देश दिए तथा प्रमुख चौराहों पर ज़ेबरा क्रॉसिंग एवं स्टॉप लाइन का पेंटिंग 48 घंटे के अंदर करवाने के निर्देश दिए. उन्होंने नगर आयुक्त, पुलिस उपाधीक्षक यातायात एवं कार्यपालक अभियंता पथ निर्माण विभाग को आज ही रात में इसके लिए सर्वे कर लेने के निर्देश दिए. सड़क किनारे अवरोधक पोल को हटाया जाएगा. सड़क किनारे के यातायात अवरोधक बिजली पोल को हटाकर सड़क के किनारे करने हेतु कार्यपालक अभियंता साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड शहरी को निर्देश दिया गया. ताकि यातायात व्यवस्था सुगम रहे.
Tags: Bhagalpur news, Bihar News, Local18
FIRST PUBLISHED : May 11, 2024, 19:37 IST