सत्यम कुमार/भागलपुर: भागलपुर में एक अजीबोंगरीब मामला सामने आया है, जहां एक सत्संगी बाबा सत्संग सिखाने के बहाने एक महिला को लेकर फरार हो गया. महिला का पति अपनी पत्नी की तलाश के लिए अधिकारियों के चक्कर लगा रहा है. यह पूरा मामला भागलपुर के गोराडीह के बिरनोत का है.
सत्संग के बहाने घर पर था आना-जाना
गोराडीह के बिरनोत के रहने वाले शंकर मंडल की पत्नी उषा देवी को सत्संगी बाबा सन्त सरन लेकर फरार हो गया. इस बारे में जब पीड़ित शंकर मंडल से बात की गई तो उन्होंने बताया कि सन्तसरन सत्संग के बहाने अक्सर घर आया करता था. घर पर शंकर के साथ ही उनकी पत्नी भी सत्संग सिखाती थीं.
शंकर के मुताबिक, जहां भी सत्संग होता था तो उनकी पत्नी भी जाती थीं, लेकिन दोनों के बीच क्या चल रहा था इस बारे में उन्हें नहीं पता चल पाया और एक दिन अचानक दोनों घर से भाग गए. उन्होंने बताया कि सन्त सरन लगभग बीते चार साल से उनके घर आता-जाता है और इसी दौरान दोनों के बीच अफेयर चल रहा था, लेकिन उन्हें इसकी भनक नहीं लगी. जब पत्नी भाग गई तब उन्हें पता चला कि दोनों के बीच काफी दिनों से सम्बंध थे.
महिला अपनी मां से करती है बातचीत
शंकर मंडल ने बताया कि मेरी पत्नी मेरी सास से बात करती है. वो बोलती है उसे जो कुछ भी बोलना है वह कोर्ट में ही आकर बोलेगी. वो बोलती है वह किसी आश्रम में रह रही है. इधर पीड़ित शंकर का कहना है कि उन्हें न्याय चाहिए और बाबा को सजा होनी चाहिए. मामले को लेकर सिटी एसपी राज को आवेदन दिया गया है. उन्होंने कहा कि मामले की जांच कर कारवाई की जाएगी.
FIRST PUBLISHED : May 11, 2024, 10:09 IST